Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आर्थिक बदहाली की मार: बंद होने के कगार पर एलिट इंस्टिट्यूट, कोचिंग सेक्टर में गहरा संकट

आर्थिक बदहाली की मार: बंद होने के कगार पर एलिट इंस्टिट्यूट, कोचिंग सेक्टर में गहरा संकट

पटना।
इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए चर्चित एलिट इंस्टिट्यूट आज आर्थिक बदहाली के कारण अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रहा है। संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में यह गंभीर खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद से कोचिंग सेक्टर निरंतर गिरावट का सामना कर रहा है। सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थानों के लिए सुविधा और सहायता का आश्वासन तो दिया, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई मदद नहीं मिल सकी। परिणामस्वरूप, राज्य के कई प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान बंद होने की स्थिति में पहुँच चुके हैं।
सहायता की मांग अनसुनी—कोचिंग एसोसिएशन के आवेदन बेअसर

कोचिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने समय-समय पर सरकार को लिखित आवेदन देकर

व्यापार ऋण,सुरक्षा व्यवस्था,और आधारभूत संरचना के विकास की मांग की थी। लेकिन इन पर किसी भी स्तर पर पहल नहीं की गई, जिससे निजी कोचिंग संस्थानों का संचालन कठिन होता जा रहा है।

2023 के बाद संकट हुआ और गहरा

अमरदीप झा गौतम ने बताया कि 2023 के बाद हालात और विकट हो गए, जब सरकार ने बड़े पैमाने पर सरकारी कोचिंग संस्थान शुरू कर दिए। इसका सीधा असर अभिभावकों और छात्रों की मनोवैज्ञानिक सोच पर पड़ा, जिससे निजी संस्थानों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई।
शिक्षक असहाय—कई डरे, कई छोड़ गए पेशा, कुछ ने की आत्महत्या

उन्होंने कहा कि आज निजी कोचिंग संस्थानों के शिक्षक असुरक्षा, आर्थिक संकट, और मनमाने स्थानीय तत्वों के दबाव से बेहद परेशान हैं। कई शिक्षक डरकर पेशा छोड़ चुके हैं, और कुछ ने अवसाद में आकर आत्महत्या जैसा कदम भी उठाया। इसके बावजूद न सरकार इस संकट पर संवेदनशील दिख रही है और न ही समाज के स्तर पर इस पर कोई व्यापक चर्चा हो रही है।

“यदि तुरंत कदम नहीं उठे, तो दर्जनों संस्थान बंद हो जाएंगे”

एलिट इंस्टिट्यूट के निदेशक का कहना है कि यदि सरकार और प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में बिहार के दर्जनों कोचिंग संस्थान स्थायी रूप से बंद हो जाएंगे। इससे न सिर्फ छात्रों की तैयारी प्रभावित होगी, बल्कि हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य भी संकट में पड़ जाएगा।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ