काराओं में बंदियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु योग-ध्यान प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन

राज्य के सभी काराओं में निरुद्ध बंदियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग, बंगलुरू के साथ पाँच वर्षों की अवधि के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) किया गया है। इस MoU के तहत राज्य की समस्त काराओं में बंदियों को योग एवं ध्यान का नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह MoU दिनांक 23 दिसंबर 2025 को कारा निरीक्षणालय में पदस्थापित अपर सचिव-सह-निदेशक प्रशासन श्री संजीव जमुआर की गरिमामयी उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित किया गया।
इस समझौते के माध्यम से बंदियों में सकारात्मक सोच, आत्मसंयम, मानसिक शांति एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिससे उनके सुधार एवं पुनर्वास में सहयोग प्राप्त होगा।
इस अवसर पर कारा उपमहानिरीक्षक श्री जवाहर लाल प्रभाकर, बंदी कल्याण पदाधिकारी श्री बिनोद कुमार प्रभास्कर, अवर सचिव श्री बिनोद कुमार प्रभाकर, प्रोबेशन पदाधिकारी श्रीमती ज्योत्स्ना सिंह, आर्ट ऑफ लिविंग की इंचार्ज श्रीमती मीरा सिंह, आर्ट ऑफ लिविंग के फैकल्टी श्री जयंत भोले एवं श्री दिलीप कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com