सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारीशरीफ में वार्षिकोत्सव, रामानुजन जयंती एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

पटना | दिव्य रश्मि न्यूज़
सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारीशरीफ, पटना में सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव, महान गणितज्ञ श्री रामानुजन जयंती एवं विद्यालय सम्मान समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उदासीन नानकशाही सरस्वती विद्या मंदिर के तत्वावधान में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी तथा समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

शुभारंभ एवं औपचारिक सत्र
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। इसके पश्चात वंदना, अतिथि परिचय, स्वागत एवं सम्मान की औपचारिकताएँ सम्पन्न की गईं। कार्यक्रम का संचालन सुसंगठित एवं अनुशासित रहा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, गणेश वंदना, लघु नाट्य, नृत्य-नाटिका, लोक नृत्य, गायन एवं देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
“महाभारत नाट्यरूप”, “राम को देख कर श्री जनक नंदिनी (गायन)”, “राधा रानी”, “शिव कुमार जीवन वृत्त” तथा “रानी लक्ष्मीबाई नाट्यरूप” जैसी प्रस्तुतियों को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली।
मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का प्रेरक संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. रणवीर नन्दन, अध्यक्ष, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड, ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि संस्कारयुक्त, राष्ट्रनिष्ठ और चरित्रवान नागरिक का निर्माण करना है। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं मुख्य वक्ता प्रदीप कुमार कुशवाहा, प्रदेश सचिव, भारतीय शिक्षा समिति, ने कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली का मूल उद्देश्य ज्ञान के साथ-साथ जीवन मूल्यों का विकास है। उन्होंने महान गणितज्ञ श्री रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों से परिश्रम, एकाग्रता और आत्मविश्वास को अपने जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।
पुरस्कार वितरण
समारोह के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
समापन
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ समारोह का राष्ट्रभक्ति भाव से समापन हुआ। आयोजन की सफलता में विद्यालय प्रबंधन समिति, आचार्य-आचार्याओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।
— रिपोर्ट: दिव्य रश्मि न्यूज़
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com