जीबीएम कॉलेज में विश्व मृदा दिवस पर "विंटर फ्लॉवर प्लांटेशन प्रोग्राम" का हुआ आयोजन

- महाविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं वातावरण की शुद्धता के लिए लगाये गये शीतकालीन पुष्पों के पौधे
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा नवगठित गो ग्रीन क्लब एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में "विंटर फ्लॉवर प्लांटेशन प्रोग्राम" का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन के संयोजन में कक्षा सेमेस्टर फाइव की छात्रा गीतांजलि, अनीषा, सिमरन, सेतु, सोनाली, प्रीति, अंजली, कोमल तथा सेमेस्टर वन की छात्रा काजल मिश्रा, शिवानी, काजल आदि ने गमलों में मैरीगोल्ड, डहेलिया, डॉग फ्लावर, पेटुनिया, रोज, गुलदाउदी के पौधे लगाये। पौधरोपण का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ पटेल ने कैलेंडुला का पौधा लगाकर किया। तत्पश्चात विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से हम प्रकृति से जुड़ पाते हैं, जिसका हमारे स्वास्थ्य पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हम विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रह पाते हैं। उन्होंने छात्राओं को पौधों के विकास हेतु मृदा में उपस्थित सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, सल्फर, नाइट्रोजन जैसे तत्वों के बारे में भी बताया।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को स्वच्छ, शुद्ध तथा पोषक तत्वों से युक्त मृदा के महत्वों तथा मृदा संसाधनों के सतत प्रबंधन की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व मृदा दिवस का थीम "स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी" रखा गया है। "हेल्दी स्वॉयल फॉर हेल्दी सिटीज" के थीम को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्या के निर्देश पर वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा कॉलेज में शीतकालीन पुष्पों के नवोद्भिद लगाये गये। रंग-बिरंगे पुष्पों के इन पौधों से महाविद्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण होगा। साथ ही, पौधरोपण से कॉलेज का वातावरण भी शुद्ध तथा स्वच्छ होगा। डॉ रुखसाना परवीन ने कहा कि गो ग्रीन क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयत्न किये जायेंगे। छात्राओं को और समाज को पौधरोपण के महत्व से परिचित करवाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ शगुफ्ता अंसारी, बर्सर डॉ सहदेब बाउरी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ नगमा शादाब, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ सपना पांडेय, डॉ पूजा राय, डॉ पूजा, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ अफ्शां नाहिद, डॉ शबाना परवीन हुसैन, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ किरण कुमारी, डॉ गणेश प्रसाद, रानी कुमारी, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार एवं विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भाग लिया। पौधरोपण अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली प्रतिभागी छात्राओं को प्रधानाचार्या ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com