कहने का सहास करो
संजय जैनइधर उधर की बातों में
क्यों खुदको भटका रहे।
मिलना हुआ है वर्षो में
तो क्यों बातें छुपा रहे।
आज मिला है मौका तो
दिल से तुम कह दो।
वर्षो वाली छुपी बातें
आज तो मुँह से कह दो।।
मिलना जुलना हो रहा है
फिर क्यों सरमा रहे हो।
अपने मिलने मिलाने की
पर रोज खबर बना रहे हो।
है अगर सच में मोहब्बत
तो दिल की बातें समझो।
और वर्षो दिल पर पड़ी
उन परतो को तुम खोलो।।
मोहब्बत की उन बातों का
जिसका तुम जिक्र किये नही।
पर तुम उनसे मोहब्बत तो
सच में बहुत करते हो।
पर किस कारण से तुम
ये सच क्यों न कह सके।
अब फिर से मौका मिला
तो दिलसे सच कह दो।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com