Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

'शब्दवीणा' की उत्तर प्रदेश समिति ने पीलीभीत जिला इकाई का किया गठन

'शब्दवीणा' की उत्तर प्रदेश समिति ने पीलीभीत जिला इकाई का किया गठन

  • कानपुर, बरेली, मथुरा, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जिलों में भी गठित हो चुकी हैं शब्दवीणा की समितियाँ

गया जी। 
राष्ट्रीय साहित्यिक सह सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की उत्तर प्रदेश समिति ने पीलीभीत में अपनी जिला इकाई का गठन किया है। शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, शब्दवीणा उत्तर प्रदेश समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीलीभीत जिला समिति के संयोजक उमेश त्रिगुणायत तथा प्रदेश साहित्य मंत्री अनुराग सैनी 'मुकुंद' के निर्देशन में शब्दवीणा पीलीभीत जिला समिति का अध्यक्ष प्रियांशु त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आदर्श गंगवार, सचिव विकास आर्य स्वप्न, संगठन मंत्री नीलेश कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष रजनी सिंह प्रज्ञा, साहित्य मंत्री कुलदीप कल्प एवं प्रचार मंत्री अमित कल्प को बनाया गया है। समिति को बतौर संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार राम अवतार शर्मा, अंंशुमालि दीक्षित 'अंशु', पुष्पेन्द्र मोहन शुक्ल दीप एवं डॉ कौशल कुमार पांडे 'आस' का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

डॉ रश्मि ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर, बरेली, मथुरा, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी आदि जिलों में शब्दवीणा की जिला समितियाँ गठित की जा चुकी हैं, जिनके पदाधिकारीगण हिन्दी साहित्य की सेवा में रत हैं। कवि श्री त्रिगुणायत के नेतृत्व में पीलीभीत में गत नवंबर माह में ही फिरोजाबाद के वरिष्ठ कवि मंजुल मयंक के सम्मान में शब्दवीणा द्वारा भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ था। आगामी जनवरी माह में शब्दवीणा उत्तर प्रदेश समिति द्वारा बरेली में कवि सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता अजीत अग्रवाल, प्रो रामनंदन सिंह, पुरुषोत्तम तिवारी, संरक्षक डॉ रामसिंहासन सिंह, प्रो सुबोध कुमार झा, पी. के. मोहन, रामनाथ बेख़बर, हीरा लाल साव, रामपुकार सिंह, राघव दुबे, रामदेव शर्मा राही, सरोज कुमार, अजय वैद्य, बबन बदिया, ललित शंकर, अभिषेक अग्निहोत्री सहित समस्त शब्दवीणा परिवार ने संस्था के सांगठनिक प्रसार पर प्रसन्नता जतायी है।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ