मेरी हो..
सीने से लगाकर तुमसे
बस इतना मुझे कहना है।
की जिंदगी भर तुम
बाहों में अपनी रखना।।
साँसों में तुम बसे हो
दिल पर तुम छाये हो।
धड़कनो में धड़क रहे हो
इसलिए तुम हो मेरी जान।।
हूँ अगर खुश मेरी जान
तो ये एहसान तुम्हारा है।
अब तो सच में ये दिल
सदा के लिए तुम्हारा है।।
आँखो में हरपल तेरी ही
तस्वीर दिखती रहती है।
दिल दिमाग पर तू ही तू
हर पल छाई रहती है।।
भूलकर भी मुझे छोड़ने का
तुम कभी इरादा मत करना।
वरना मेरी मौत का पैग़ाम
तुझे जल्दी मिल जायेगा।।
देख नहीं सकता तुझे मैं
किसी और के बाहों में।
क्योंकि मेरा दिल तेरे बिन
कही और लगता नही।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com