Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार बार काउंसिल भवन में भारतीय भाषा दिवस पखवारा समारोह–2025 का आयोजन

बिहार बार काउंसिल भवन में भारतीय भाषा दिवस पखवारा समारोह–2025 का आयोजन

पटना। दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पटना उच्च न्यायालय स्थित बिहार बार काउंसिल भवन में भारतीय भाषा दिवस पखवारा समारोह–2025 का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्याय, विधि एवं समाज में भारतीय भाषाओं की भूमिका पर सारगर्भित विचार-विमर्श हुआ।

समारोह के मंचासीन अतिथियों में वाम से क्रमशः शैलेन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति; डॉ. मोहन सिंह, क्षेत्रीय कार्यवाहक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बिहार; मंगल पाण्डेय, माननीय विधि एवं स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार; डॉ. योगेन्द्र कुमार वर्मा, प्राचार्य, विधि महाविद्यालय, पटना; तथा योगेन्द्र प्रसाद वर्मा, सदस्य, ऑल इंडिया बार काउंसिल शामिल रहे।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय भाषाएँ न्याय की पहुँच को आम जन तक सुलभ बनाती हैं। विधिक कार्यवाही में मातृभाषा व भारतीय भाषाओं के प्रयोग से न केवल न्यायिक प्रक्रिया सरल होती है, बल्कि न्याय के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ होता है। माननीय मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने विधि शिक्षा और न्यायिक कार्यों में भारतीय भाषाओं के समावेश पर जोर देते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया।

आर.एस.एस. के क्षेत्रीय कार्यवाहक डॉ. मोहन सिंह ने भारतीय भाषाओं को सांस्कृतिक चेतना का संवाहक बताते हुए कहा कि भाषा के माध्यम से ही राष्ट्र की आत्मा अभिव्यक्त होती है। अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे न्यायालयीन कार्यों में भारतीय भाषाओं के प्रयोग को बढ़ावा दें।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिखा सिंह परमार, एडवोकेट, पटना उच्च न्यायालय ने किया। समारोह का समापन भारतीय भाषाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं विधिक क्षेत्र में उनके प्रभावी उपयोग के संकल्प के साथ हुआ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ