दवाई खाकर फल बीमार
✍️ डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"फल और सब्जियां खाओ, तन से रोग भगाय।
कौन बताए फल-सब्ज़ी ने, पहले ज़हर ही खाय।।
बीज नन्हा ज्यों फूटे ही, छिड़कें दवा भारी।
कैसे माने यह तन को, देगी फल-सब्ज़ी सारी।।
हर पेड़ को मिले जहर, हर पत्ते में छिपी कहानी।
दवाइयों से ही उगे, सब्ज़ियाँ और फल सानी।।
बाजारों में जो चमके, वही है भीतर से मरा।
दवाई खाकर उगते हैं, वो फल जो हमें खरा।।
ताजे फल नहीं, दवाई का ही असर खा रहे।
सूखा हो या ताज़ा, सब जहर से भरे जा रहे।।
फूलों में रासायन का छिपा जहर बहता है,
फल-सब्ज़ी भी बिना दवा के अब नहीं बढ़ता है।।
ताज़ा फल का रंग जो चमके, वही नहीं सच्चा।
दवाई के बिना उगता नहीं कोई पौधा ऐसा।।
मूल तो हैं सड़े, फले नहीं स्वच्छ कभी।
जो बिन दवाइयों के उगे, वो रुक जाए अकड़ के।
प्राकृतिक साधन खो गए, मनुष्य के कारनामे में।
दवाइयों से सजे सब फल, विकृति के पैमाने में।।
एक दिन आयेगा वो पल, जब फल होंगे सच्चे।
दवाई के बिना उगे, खेत-खलिहान में अच्छे।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com