बिहार की जनता ने जंगलराज और जातिवाद की राजनीति को सिरे से नकारा : दीपक अभिषेक
दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |
बिहार की राजनीति में एक बार फिर इतिहास रचते हुए राज्य की जनता ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब उनका भरोसा केवल विकास, सुशासन और स्थिरता की राह पर ही टिका है। एनडीए की इस प्रचंड जीत ने न सिर्फ राजनीतिक समीकरण बदला है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि जनता अब नकारात्मकता, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति से उकता चुकी है।
जनता दल यूनाइटेड के विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता दीपक अभिषेक ने मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार जताते हुए कहा है कि बिहार की देवतुल्य जनता ने अपने निर्णय से यह सिद्ध कर दिया है कि "विकसित बिहार" का सपना ही उसकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह विजय जनता की अपेक्षाओं, विश्वास और आशाओं का परिणाम है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व ने अपने विकास कार्यों से सींचा है।
दीपक अभिषेक के अनुसार, राज्य की जनता ने जंगलराज, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह नकार कर ऐसी राजनीति को समर्थन दिया है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाती है। गांव-गांव और घर-घर पहुंचे एनडीए कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम ने जनता के दिलों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भरोसा और मजबूत किया है।
उन्होंने कहा कि यह जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर लगी सुदृढ़ मुहर है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में हुए व्यापक सुधारों ने लोगों का विश्वास बढ़ाया है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है, जिसका सीधा प्रभाव विकास के हर क्षेत्र में देखने को मिलता है।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए दीपक अभिषेक ने कहा कि महागठबंधन द्वारा चुनाव के दौरान फैलाए गए भ्रम, नकारात्मक नैरेटिव और जातीय विभाजन की राजनीति को जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणाम स्पष्ट रूप से बताता हैं कि न तो राजद, न कांग्रेस और न वामदलों का नैरेटिव टिक पाया। विशेषकर अनुसूचित जाति और जनजाति बहुल 40 सुरक्षित सीटों में से 34 पर एनडीए की जीत इस बात का प्रमाण है कि इन वर्गों के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का व्यापक असर हुआ है।
उन्होंने कहा कि एससी एव एसटी समुदाय ने एनडीए सरकार की विकास योजनाओं में अपना भविष्य देखा और महागठबंधन को इस वर्ग में पैठ बनाने में असफलता का सामना करना पड़ा। यह परिणाम बिहार के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में एक नई दिशा का संकेत है, जहां जाति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
अंत में, दीपक अभिषेक ने बिहार की जनता को पुनः धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जनादेश निश्चय ही राज्य को स्थिर, सुरक्षित और विकसित भविष्य की ओर ले जाएगा। जनविश्वास की इस शक्ति के साथ, एनडीए सरकार “विकसित बिहार” के सपने को साकार करने के लिए और अधिक दृढ़ता से काम करेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com