समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने बिहटा स्थित वृहद आश्रय गृह का किया निरीक्षण

पटना, 08 नवम्बर 2025।
समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने आज पटना जिले के अंतर्गत बिहटा स्थित वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण किया। यह आश्रय गृह विभाग द्वारा संचालित एक प्रमुख संस्थान है, जिसमें वर्तमान में तीन यूनिटें — एक बालिका गृह एवं दो बाल गृह संचालित हैं।
निरीक्षण के दौरान सचिव महोदया ने प्रत्येक यूनिट में रह रहे बच्चों के खानपान, पठन-पाठन, स्वास्थ्य, परामर्श एवं कौशल विकास गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए उनके रहन-सहन, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं भविष्य की आकांक्षाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
सचिव श्रीमती प्रेयषी ने निर्देश दिया कि बच्चों को कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई, पेंटिंग एवं अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाए, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता (Self-reliance) की भावना विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि विभाग को ऐसे गृहों में रह रहे बच्चों के लिए एक समग्र (Comprehensive) स्किल ट्रेनिंग प्लान तैयार कर प्रस्तुत करना चाहिए ताकि गृह से बाहर आने के उपरांत वे स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर सकें।
निरीक्षण के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि गृह में कुछ दिव्यांग बच्चे भी आवासित हैं। इस पर सचिव महोदया ने उनके यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक खाता शीघ्र बनवाने का निर्देश दिया ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बच्चों के लिए नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण काउंसलिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया तथा गृह में स्थित कॉमन फैकल्टी सेंटर भवन को कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
साथ ही सचिव महोदया ने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराई जाए और आवश्यकतानुसार त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गृह में कार्यरत शिक्षकों को उन्होंने बच्चों के संज्ञानात्मक स्तर के अनुरूप दैनिक समयसारिणी बनाकर विधिवत अध्यापन कराने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, गृह प्रभारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com