Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव

डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव

( दोहा-माला )
✍️ रचनाकार –
डॉ. रवि शंकर मिश्र ‘राकेश’
~~~~~~`~~~~~~~~~~~~~
शुंभेश्वर में जन्म ले, रंजन ज्योति प्रखर।
साहित्याकाश उदित हुए, सूरिदेव अमर ॥

ताऊ से प्रेरित हुए, लेखन की अभिराम।
शब्द-शिल्प में गढ़ दिए, अमर विचारों धाम ॥

संस्कृत-पाली-प्राकृतमय, जिनका ज्ञान विशाल।
शोध सुधा के सिन्धु थे, अति उज्ज्वल मिसाल ॥


छब्बीस वर्ष समर्पिते, परिषद संपादक।
शब्द साधना में लीन थे, कर्मप्रेम रचक ॥


‘वासुदेव हिन्दी’ लिखी, भारत का इतिहास।
संस्कृति का बृहत् कथा, दिया अनूप प्रकाश ॥


‘मेघदूत’ का अनुचिंतन, किया सुधा संचार।
प्रकृति-मानव एक में, देखा भाव अपार ॥


‘बहुत है’ के गीत में, झलके हृदय उमंग।
चांद-चांदनी छवि लिए, गूँजे रस तरंग ॥


शिवपूजन से सीख ली, शुचिता लेखन-नीति।
संपादन के क्षेत्र में, की अनुपम प्रीति ॥


बाल-कथा ‘पिटारी’ लिखी, ‘काठ-तलवार’ महान।
बालमन के मनोरथों, का रच दी आभान ॥


पुरस्कार-अभिनंदन मिले, उज्ज्वल रहा प्रताप।
‘राकेश’ वाणी गा उठे, जय-जय हिन्दी ताप ॥


गए न भूलें सूरिदेव, ज्योति शेष रहि जाय।
साहित्याकाश अमर रहे, उनकी दिव्य काया ॥


ज्ञान-भक्ति के संग थे, रंजन दीपकधाम।‘राकेश’ नमित नयन से, करता शत-प्रणाम ॥
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ