जदयू विधि प्रकोष्ठ का दावा - बहुमत से एनडीए की बनेगी सरकार

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
जदयू (विधि प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार और उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता दीपक अभिषेक ने स्पष्ट कहा है कि इस बार राज्य में फिर से बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन रही है। उनके स्वर में न उत्साह का शोर था, न घमंड का गूंज, बल्कि आत्मविश्वास का ठहराव।
डॉ आनंद कुमार का कहना था कि जहां नेता मंच पर आते हैं, वहां जनता पहले से मौजूद मिल रही है। किसी बुलावे की जरूरत नहीं; लोग खुद उमड़ रहे हैं। इस भीड़ में सिर्फ चेहरों का समंदर नहीं है, बल्कि एक उम्मीद की लहर दिखती है। उनके शब्दों में, “यह भीड़ सिर्फ ताली बजाने नहीं आई, यह अपने भविष्य की राह चुनने आई है। बिहार के लोग विकास की पटरी पर आगे बढ़ना चाहते हैं और यही वजह है कि एनडीए के समर्थन में वातावरण बन चुका है।”
विकास का वादा किसी चुनावी गीत का कोरस नहीं है, बल्कि पिछले एक दशक से अधिक समय का अध्याय है। सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में आई सुधार की बातें जदयू नेता जोर देकर दोहराते हैं। चाहे आलोचक कागजों पर हिसाब माँगें या समर्थक तालियाँ, इस दावे में चुनावी ताप साफ महसूस होता है।
उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता दीपक अभिषेक की बात की जाए तो उन्होंने एक दिलचस्प तस्वीर पेश की है। उनके अनुसार, चुनावी सभाओं में महिलाओं और युवाओं की भारी भागीदारी हो रही है। किसानों की मौजूदगी भी बढ़ी है। यह बहुरंगी भीड़ एक संकेत देती दिखती है कि समाज का हर वर्ग इस बार अपने वोट की दिशा साफ कर चुका है।
दीपक अभिषेक कहते हैं कि “बिहार ने पहले भी बदलाव चुना था और अब स्थिरता और प्रगति को आगे बढ़ाने का मन बना चुका है। 2025 से 2030 तक राज्य की बागडोर फिर नीतीश जी के हाथों में जाएगी, यह बिहार तय कर चुका है।”
एक युवा छात्र सभा के बाहर खड़ा मिल गया। उसने कहा, “नौकरी और कौशल पर काम हुआ है, और होना भी है। स्थिर सरकार जरूरी है।” यही भावना कहीं किसान के सुर में भी मिलती है, जो अपनी फसल की तरह अपने वोट से भविष्य बोना चाहता है।
बिहार में राजनीति मौसम की तरह बदलती जरूर है, लेकिन इस बार जदयू नेताओं का विश्वास यह कहता है कि हवा एनडीए के पक्ष में झुक चुकी है। हालांकि लोकतंत्र की असली परीक्षा वोटिंग वाली सुबह तय करती है, जब हर उंगली पर स्याही और हर दिल में उम्मीद होती है।
इस वक्त बिहार के राजनीतिक आसमान में चुनावी पतंगें खूब उड़ रही हैं। कौन-सी पतंग सबसे ऊपर टिकेगी, यह जनता के हाथ की डोर तय करेगी। लेकिन जदयू के नेताओं ने साफ कर दिया है, उन्हें हवा की दिशा का अंदाजा है और वह दिशा एनडीए की ओर बहती दिखाई दे रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com