
'सोया न रहे शिशिर की शर्वरी में!'
उत्थान के आह्वान मेंअधुना यह कालिमा, यामिनी की घनीभूत;
शिशिर की शर्वरी में, जब दिशाएँ निस्तब्ध।
सोया न रहे तुम्हारा पुरुषार्थ; वह प्रसुप्त
चेतना, जो काल-चक्र की दुर्दम्यता से आबद्ध।
अकर्मण्यता का यह अंधतमस विसर्जन हो।
दैवी आलोक का प्रत्यावर्तन
दैवी आलोक का प्रत्यावर्तन अनिवार्य,
जब धरा धूसरित है पांशुल शीत से।
मनुज! तेरा प्रज्ञालोक अविच्छिन्न रहे,
नतमस्तक न हो तू नियति की परिणीति से।
तज निद्रा का आवरण, प्रदीप्त कर निज तेज।
अंतर्द्वंद्व का विदारण
अंतरंग में जो अन्वेषण है मौन,
उसकी विवृत्ति हो, उसका विदारण।
आलस्य का तिमिराच्छन्न व्योम तोड़,
कर संकल्प का दुर्भेद्य आघारण।
अबला न हो यह वृत्ति, पौरुष का संधान कर।
संघर्ष की अनिवार्यता
संघर्ष ही तो जीवन की कसौटी,
निष्क्रियता जड़त्व का परिचायक है।
तू उद्भासित कर अंतर की दीप्ति,
भ्रम की शृंखला का तू ही विधायक है।
मृत्युंजय बन, इस क्षण को कृतार्थ कर।
प्रकृति का गूढ़ संदेश
प्रकृति का गूढ़ संदेश, गूढ़ार्थ में निहित;
कि रात्रि के उपरांत उषा का आगमन सुनिश्चित।
किंतु, उस स्वर्णिम अरुणोदय के हेतु,
तेरा जागरण ही परम अभीष्ट, सम्यक्।
तू परिश्रम की मेधा का मूर्तिकरण कर।
आत्म-विस्मृति का परित्याग
आत्म-विस्मृति का यह दैत्य न घेर ले;
तेरी साधना के शिखर को न ग्रास ले।
अज्ञान के गहन पंकिल गर्त से,
बाहर निकल; तेरा स्वातंत्र्य ही त्राण ले।
स्वयं को पहचान, तेरा अस्तित्व अमूल्य है।
प्रलय की चेतावनी
यह नैश शांति, आभासी है, माया;
इसके पश्चात् कहीं प्रलय न छा जाए।
सत्वर सक्रिय हो, समय का सदुपयोग कर,
अन्यथा विलंब तुझे अपार दुःख पहुँचाए।
जागरूकता ही तेरा परम धर्म है।
चरम प्रेरणा का उद्घोष
अतः, यह अंतिम उद्घोषणा है मर्म की,
कि इस दारुण, दुरूह शिशिर की शर्वरी में!
तेरा ओज न क्षीण हो, तेरी प्रदीप्ति अखंड रहे।
सोया न रहे तेरा पराक्रम, तेरा धैर्य।
उठ और तेजस्विता का प्रस्फुटन कर!
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
✍️ "कमल की कलम से"✍️
(शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com