बिहार पुलिस महानिदेशालय ने पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार पर दिखाई सख्ती, सभी जिलों को जारी किया निर्देश

पटना, 27 नवंबर 2025।
संवाददाता रमेश कुमार की खबर
बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधिकारियों/कर्मियों द्वारा नागरिकों से अभद्र व्यवहार की बढ़ती शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (बजट/अनिति/कल्याण), पटना द्वारा सभी पुलिस महानिरीक्षकों, उप-महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा गया है।
मुख्यालय की कल्याण कोर कमेटी की बैठक में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था कि कई थाना, सर्किल तथा पुलिस पेट्रोलिंग टीम के कुछ पुलिसकर्मियों के असंयमित व्यवहार से न केवल पुलिस की छवि खराब हो रही है, बल्कि आम नागरिकों में पुलिस व्यवस्था के प्रति अविश्वास भी बढ़ रहा है।
पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि—
“कुछ पुलिसकर्मियों के अमर्यादित व्यवहार के कारण विभाग की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे कर्मियों को चिन्हित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई की जाए ताकि पुलिस की जनहितकारी छवि बनी रहे।”
अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी यूनिट प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया है कि—
अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को चिह्नित करें
जनता के साथ असभ्य या गैर-पेशेवर व्यवहार करने वालों पर तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई करें
पुलिसकर्मियों को संवेदनशील एवं नागरिक-हितैषी व्यवहार बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश दें
पत्र की प्रति बिहार पुलिस एसोसिएशन को भी भेजी गई है ताकि इस मुद्दे पर सूचनाओं का उचित प्रसारण सुनिश्चित हो सके।
बिहार पुलिस मुख्यालय का यह कदम राज्य में पुलिस व्यवहार को सुधारने और जनविश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com