प्रणय जीवन का मधुमास
प्राण प्रिय मान प्रतिष्ठा,जीवन ज्योति उपमा ।
नयनन अंतर नेह निर्झर,
अंग प्रत्यंग लावण्य रमा ।
रूप श्रृंगार अति कमनीय,
हर कदम उमंग उल्लास ।
प्रणय जीवन का मधुमास ।।
मस्त मलंगी दिनचर्या,
मृगनयनी चाल ढाल ।
मोहक कोमल कपोल,
मादकता अनंत उछाल ।
रग रग सौंदर्य अवतरण,
प्रिय अनुभूत स्वप्न खास ।
प्रणय जीवन का मधुमास ।।
स्नेहिल सौम्य मुखमंडल,
मनोरम लैंगिक स्पंदन ।
काम रति दर्शन अनुपम,
संवाद पटल प्रीत वंदन।
हाव भाव आमंत्रण संकेत,
मंद मुस्कान स्वीकृति उजास ।
प्रणय जीवन का मधुमास ।।
सुखद मंगल स्वप्निल प्रभा,
मधुर मृदुल उर अठखेलियां ।
प्रणय भाषा शब्द अर्थ परे,
संसर्गमय अनूप पहेलियां ।
हर पल प्रेमिल मिलन चाह,
हिय हिलोर तृप्ति उच्छवास ।
प्रणय जीवन का मधुमास ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com