भारत की एकता और आत्म गौरव का प्रतीक 'वंदे मातरम्': आर.सी. सेंट्रल स्कूल, पटना में गायन प्रतियोगिता का सफल आयोजन

पटना: भारत की राष्ट्रीय एकता और आत्म-गौरव का प्रतीक राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर, राजधानी पटना के एजी कॉलोनी स्थित आर.सी. सेंट्रल स्कूल में एक भव्य 'वंदे मातरम् गायन प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रगीत के महत्व और छात्रों में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
✨ उद्घाटन एवं अतिथियों का उद्बोधन
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेविका, ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् एवं राष्ट्र सेविका समिति, दक्षिण बिहार प्रांत की सह कार्यवाहिका, श्रीमती निवेदिता सिन्हा दीदी के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुआ।
संचालन: शिक्षिका डॉ. प्रज्ञान दीदी ने किया।
अतिथि परिचय: प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने करवाया।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में श्रीमती निवेदिता सिन्हा दीदी ने 'वंदे मातरम्' के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि:
"वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और आत्म गौरव का प्रतीक है। यह गीत मातृभूमि के प्रति शक्ति, भक्ति और दिव्यता का बोध कराता है और राष्ट्र के प्रति समर्पण का चिरस्थायी प्रतीक बन गया है।"
उन्होंने बताया कि यह गीत सबसे पहले 7 नवंबर, 1875 को बंकिमचंद्र चटर्जी जी द्वारा अक्षय नवमी के दिन लिखा गया था, जिसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आर.सी. सेंट्रल स्कूल परिवार के इस प्रयास को सराहनीय बताया।
🎶 तीन समूहों में हुई प्रतियोगिता
उद्घाटन सत्र के बाद, गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने तीन समूहों में उत्साहपूर्वक भाग लिया:
शिशु वर्ग: (कक्षा द्वितीय से पंचम)
बाल वर्ग: (कक्षा षष्ठ से अष्टम)
किशोर वर्ग: (कक्षा नवम से दशम)
सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित श्रोताओं को राष्ट्रगीत के मर्म और शक्ति पर विचार करने के लिए बाध्य कर दिया।
🏆 पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में, प्रतिभागी बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक श्री शिव कुमार साहू ने किया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अतिथियों और अभिभावकों का अपने व्यस्ततम समय में भी उपस्थित होना विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है।
यह आयोजन राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की दिशा में आर.सी. सेंट्रल स्कूल का एक सफल प्रयास रहा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com