बिहार की औद्योगिक इकाइयों के लिए महत्वपूर्ण पहल: ASI और कैपेक्स सर्वेक्षण पर गोलमेज़ सम्मेलन


पटना। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के पटना क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण (ASI) रिटर्न्स को वेब पोर्टल पर स्वयं भरने और कैपेक्स (CAPEX) सर्वेक्षण कार्य के प्रति औद्योगिक इकाइयों को संवेदनशील बनाने के लिए 03 नवंबर, 2025 को एक दिवसीय गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन कर्पूरी ठाकुर सदन, आशियाना दीघा रोड, पटना स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुआ।
इस महत्वपूर्ण पहल में IOCL LPG पटना, गेल इंडिया लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हीरो साइकिल्स लिमिटेड, पाटलिपुत्र सीमेंट वर्क्स सहित बिहार की लगभग 40 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उद्घाटन: श्री रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

श्री साहू ने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों से वेब पोर्टल पर रिटर्न्स स्वयं संकलित करने के लिए उत्साहपूर्ण प्रयास करने की अपील की। उन्होंने जोर दिया कि अर्थव्यवस्था के बदलते परिदृश्य में नीति निर्माण और आर्थिक विकास हेतु समय पर स्वयं संकलन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आँकड़ों का महत्व: उन्होंने बताया कि रोजगार, पूँजी, श्रम-बल, ईंधन, कच्चा माल, जी.एस.टी. संग्रह और मूल्यवर्द्धन पर एकत्रित ये आँकड़े सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए उपयोग होते हैं और सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र के योगदान को दर्शाते हैं।

अन्य गणमान्य वक्ता: श्री संजय कुमार सिंह (संयुक्त निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय), श्री अनिल कुमार (संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार), श्री आशीष शंकर (उपाध्यक्ष, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स), श्री दीपक कुमार (बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) और श्री विजय कुमार (प्रबंधक, बियाडा - BIADA) ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।
तकनीकी सत्र: उद्यम सर्वेक्षण इकाई, दिल्ली के निदेशक श्री सुस्मित और उद्यम सर्वेक्षण प्रभाग, कोलकाता की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता मंडल ने वर्चुअल मोड से तकनीकी पहलुओं को प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण: श्री देवेंद्र कुमार और श्री धीरेन्द्र नाथ प्रसाद, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने प्रतिनिधियों को वेब पोर्टल पर रिटर्न्स भरने का प्रशिक्षण दिया और सांख्यिकी अधिनियम, 2008 और जन विश्वास अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया।
सम्मेलन का समापन श्री राजीव कुमार झा, सहायक निदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर) और अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार सरकार के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com