सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों को लेकर समन्वय बैठक आयोजित

- भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा और चुनावी शांति बनाए रखने हेतु सभी एजेंसियों का साझा प्रयास
पटना फ्रंटियर मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB) में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को देखते हुए विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य एजेंसियों के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कस्टम्स, राजस्व खुफिया निदेशालय, प्रवर्तन निदेशालय, एनसीबी, एनआईए, ईओयू, विशेष शाखा, वायु सेना, राज्य पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, रेलवे, वन विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा पर प्रभावी सीमा प्रबंधन, अपराधियों व सामाजिक रूप से हानिकारक तत्वों पर कार्यवाही, तथा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना था।
अधिकारियों ने विशेष रूप से उन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया जो ड्रग्स तस्करी, अवैध शराब, नकदी प्रवाह, तथा देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। यह भी तय किया गया कि सीमा चौकियों पर संयुक्त तलाशी एवं जांच अभियान चलाकर इन पर अंकुश लगाया जाएगा।
पटना फ्रंटियर में एक समर्पित “चुनाव नियंत्रण कक्ष” भी स्थापित किया गया है जो चुनाव अवधि के दौरान कमांड, नियंत्रण एवं एजेंसियों के बीच वास्तविक समय समन्वय सुनिश्चित करेगा।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुल 230 SSB कंपनियों को बिहार में तैनात किया गया है, जिनमें से 145 कंपनियाँ प्री-पोल डिप्लॉयमेंट के तहत अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच चुकी हैं।
नेपाल की हालिया अशांति पर सशस्त्र सीमा बल की सतर्क निगाह
नेपाल में हाल ही में हुई अशांति एवं जेल तोड़ की घटनाओं ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नई चुनौती उत्पन्न की है। ऐसी स्थिति में कई कैदी और अपराधी भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं।
अब तक पटना फ्रंटियर के अधीन इकाइयों ने 47 फरार कैदियों को गिरफ्तार किया है — जिनमें 10 तृतीय राष्ट्रों के नागरिक, 26 नेपाली नागरिक और 11 भारतीय नागरिक शामिल हैं।
वर्ष 2025 के दौरान, SSB ने अपने क्षेत्राधिकार में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं —
- 8958 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए
- 216 तस्करों को गिरफ्तार किया
- ₹148.6 लाख मूल्य के फर्जी भारतीय नोट (FICN) जब्त किए, 5 गिरफ्तारियाँ
- ₹1.27 करोड़ भारतीय मुद्रा के साथ 14 गिरफ्तारियाँ
- अन्य विदेशी मुद्राओं में ₹73.66 लाख मूल्य की जब्ती, 17 गिरफ्तारियाँ
- 22 तृतीय राष्ट्रों के नागरिक गिरफ्तार
- 271 बच्चों को मानव तस्करों से मुक्त कराया
इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि SSB न केवल भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में पूरी तरह तत्पर है, बल्कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों एवं मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
सशस्त्र सीमा बल (SSB) भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा का दायित्व निभा रहा है। पटना फ्रंटियर, SSB का सबसे बड़ा फ्रंटियर है, जो बिहार राज्य में 729 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा तथा बिहार और झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालनात्मक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com