भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एवं समन्वय को लेकर उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न

- आगामी चुनावों के मद्देनज़र सीमा पार सुरक्षा सुदृढ़ करने पर जोर
रक्सौल (पूर्वी चम्पारण), 15 अक्टूबर 2025 —
भारत-नेपाल सीमा स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी), रक्सौल में बुधवार को एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, सशस्त्र सीमा बल (SSB), सशस्त्र प्रहरी बल (APF) नेपाल, एनआईडी नेपाल तथा भारत-नेपाल सीमा शुल्क विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना ने की। नेपाल पक्ष से पर्सा एवं बारा जिलों के प्रमुख जिला अधिकारी (CDO), एपीएफ के उपमहानिरीक्षक, नेपाल पुलिस अधिकारी, तथा एनआईडी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भारतीय पक्ष से डीएम एवं एसपी पूर्वी चम्पारण, एसएसबी एवं राज्य पुलिस के उपमहानिरीक्षक, एसएसबी के कमांडेंट्स तथा सीमा शुल्क अधिकारी सम्मिलित हुए, जबकि डीएम एवं एसपी पश्चिमी चम्पारण, एसपी बगहा तथा 65वीं और 21वीं वाहिनी एसएसबी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव संपादन हेतु संयुक्त कार्ययोजना, सीमा पार अवैध गतिविधियों—जैसे शराब, मादक पदार्थ, हथियार, गोला-बारूद, प्रतिबंधित वस्तुएं, फ्रीबीज, जाली नोट (FICN) एवं असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नियंत्रण के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
दोनों पक्षों ने सीमावर्ती नागरिकों की सुविधा, मानवीय दृष्टिकोण, और पारस्परिक सहयोग पर बल देते हुए शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही, भारत-नेपाल के ऐतिहासिक संबंधों और जन-जन के पारस्परिक रिश्तों को और सुदृढ़ करने हेतु आपसी विश्वास एवं सक्रिय समन्वय बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की गई।
बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि दोनों देशों के सुरक्षा तंत्र के बीच सहयोग एवं समन्वय को और सशक्त किया जाएगा तथा इस प्रकार की समन्वय बैठकों का आयोजन नियमित अंतराल पर किया जाएगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com