एनजीओ मैनेजमेंट के महत्व को इंटर्नशिप कर रहे छात्राओं ने जाना

पटना -श्री अरविंद महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए एनजीओ मैनेजमेंट विषय पर 14 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रेम यूथ फाउंडेशन (एन.जी.ओ.) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने छात्राओं को एनजीओ प्रवंधन के विषय पर विस्तार से बताया । उन्होंने बताया पूरी दुनिया मे एनजीओ समाज के वेहतरी के लिए प्रयासरत है ।कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज की प्राचार्या प्रो० साधना ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया और छात्राओं को समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सपना बरुआ ने छात्राओं को प्रेम यूथ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर ऋतिक राज वर्मा ने इंटर्नशिप की रूपरेखा और उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तत्पश्चात के समन्वयक मनोज कुमार सिंह छात्राओं को एनजीओ प्रबंधन के विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं, संगठनात्मक कार्यप्रणाली और समाज सेवा से जुड़े अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया।
उद्घाटन सत्र में फाउंडेशन के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल के बारे में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका सिन्हा तथा समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रिय रंजन ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और इंटर्नशिप की महत्ता पर प्रकाश डाला।
यह 14 दिवसीय कार्यक्रम छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com