अपराधियों को राजनीतिक दल उम्मीदवार न बनाये - प्रेम कुमार

पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन के महासचिव गांधीवादी प्रेम जी ने सभी राजनीतिक दलों से अपराधियों को बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नही बनाने का अपील किया है । उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अपराधी छवि एवं भरस्टाचार लिप्त व्यक्ति को राजनीतिक दल कदापि अपना दल का उम्मीदवार नही बनाये इस संदर्भ में फाउंडेशन चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ऐसे लोगो का नामांकन रद्द करने की मांग करेगा । लोकतंत्र भारत की खूबसूरती है लेकिन जब क्रिमिनल चुनाव जीतकर सदन पहुँच जाता है तो लोकतंत्र का दम घुटता नजर आता है । हैरत की बात है एक सिपाही और चपरासी बनने के लिए आचरण अनिवार्य है और यहाँ हत्या कांड के आरोपी जेल से ही चुनाव लड़ता है । उन्होंने मतदाताओं से भी आह्वान किया है कि आप अपना मत उसे दे जिसे आप जानते एवं पहचानते है जो आपके सुख दुख में हाथ बटाता हो जो सभी जाति और धर्म का सम्मान करता हो जो अपराध में लिप्त न हो जो कमीशन खोर न हो जो सभी जाति एवं धर्म के लोगो का सम्मान करता हो जो सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी से कराने की क्षमता रखता हो जो नशा सेवन नही करता हो जो राष्ट्र हित को सर्वोपरिसमझता हो । आप अपना मत बिना किसी भय दबाव एवं लालच के स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही दे । मौके पर प्रेरणा विजय, प्रियंका कुमारी, सुनील कुमार, विकाश कुमार, रघुवीर कुमार , अशोक दास, योगेंद्र पासवान, अमृत राज, सोनू पटेल मौजूद रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com