"विखंडित"
पंकज शर्मानयन नहीं ये,
आत्मा का द्वंद्व है,
एक पर आशा का आलोक,
दूजे पर पीड़ा का आवरण।
भग्न दर्पण में,
उलझा एक विस्मृत अतीत,
विखंडित प्रतिबिंब,
कथा सुनाता,
अनकहे भावों की,
जिसने मेरे अस्तित्व को,
विभाजित कर दिया।
इस पार मैं हूँ,
उस पार भी मैं ही हूँ,
पर दोनों के मध्य,
एक अदृश्य दीवार है,
मेरे ही मन की,
जो कभी मिल नहीं पाती।
अनंत शून्य में,
खोई हुई चेतना,
आकाश को तकती,
ढूँढती खुद को,
उस विखंडित आकाश में,
जहाँ हर कण,
एक कहानी है,
मेरे ही बिखरे हुए अंश की।
काँच का आवरण,
छल का पर्दा,
सच को ढके,
एक परित्यक्त भाव,
जो विस्मृत है,
पर अब भी जीवित है।
टूटे प्रेम की,
टूटी हुई किताब,
जिसके पन्ने,
हवा में लहराते हैं,
बिना किसी कहानी के,
बस स्मृतियाँ हैं।
धुँधली सी तस्वीर,
अनजानी सी परछाई,
जो मुझमें ही समाई है,
जिसे मैं पहचानता हूँ,
पर स्वीकार नहीं कर पाता।
यह मौन,
यह शून्य,
यह विभाजन,
सब मेरे ही हैं,
मेरी ही कहानी,
मेरे ही दर्द,
जो अब मेरी,
पहचान बन गए हैं।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
✍️ "कमल की कलम से"
✍️ (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
आत्मा का द्वंद्व है,
एक पर आशा का आलोक,
दूजे पर पीड़ा का आवरण।
भग्न दर्पण में,
उलझा एक विस्मृत अतीत,
विखंडित प्रतिबिंब,
कथा सुनाता,
अनकहे भावों की,
जिसने मेरे अस्तित्व को,
विभाजित कर दिया।
इस पार मैं हूँ,
उस पार भी मैं ही हूँ,
पर दोनों के मध्य,
एक अदृश्य दीवार है,
मेरे ही मन की,
जो कभी मिल नहीं पाती।
अनंत शून्य में,
खोई हुई चेतना,
आकाश को तकती,
ढूँढती खुद को,
उस विखंडित आकाश में,
जहाँ हर कण,
एक कहानी है,
मेरे ही बिखरे हुए अंश की।
काँच का आवरण,
छल का पर्दा,
सच को ढके,
एक परित्यक्त भाव,
जो विस्मृत है,
पर अब भी जीवित है।
टूटे प्रेम की,
टूटी हुई किताब,
जिसके पन्ने,
हवा में लहराते हैं,
बिना किसी कहानी के,
बस स्मृतियाँ हैं।
धुँधली सी तस्वीर,
अनजानी सी परछाई,
जो मुझमें ही समाई है,
जिसे मैं पहचानता हूँ,
पर स्वीकार नहीं कर पाता।
यह मौन,
यह शून्य,
यह विभाजन,
सब मेरे ही हैं,
मेरी ही कहानी,
मेरे ही दर्द,
जो अब मेरी,
पहचान बन गए हैं।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
✍️ "कमल की कलम से"
✍️ (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com