गोवर्द्धन प्रसाद सदय सम्मान मिलने पर शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी को मिल रही हैं शुभकामनाएं

- जीबीएम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने डॉ रश्मि की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया
गया जी। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ रश्मि प्रियदर्शनी को गया जी की प्रतिष्ठित संस्था साहित्य महापरिषद द्वारा "गोवर्द्धन प्रसाद सदय सम्मान" प्रदान किया गया। डॉ रश्मि को यह सम्मान साहित्यकार स्वर्गीय गोवर्द्धन प्रसाद सदय की शताब्दी जयंती समारोह के अवसर पर दिया गया। साहित्य महापरिषद तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामसिंहासन सिंह ने डॉ रश्मि को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कवयित्री रानी मिश्रा ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। तत्पश्चात समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रो. उपेन्द्रनाथ वर्मा, सदस्य, बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना, मुख्य अतिथि प्रो. रणजीत कुमार वर्मा, पूर्व कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ शिरोमणि सिंह एवं डॉ रामसिंहासन सिंह ने डॉ रश्मि को गोवर्द्धन प्रसाद सदय सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, जिसमें यह वर्णित है कि डॉ रश्मि को यह सम्मान उनकी अनवरत साहित्य साधना, साहित्य सेवा, अध्ययनशीलता, विद्या वैभव को समृद्ध करते रहने की लगन, एकांत चिंतन-मनन करके समाज के हितार्थ लेखनी की सक्रियता के लिए प्रदान किया गया है। डॉ रश्मि की रचनाओं में व्यक्ति, जीव, प्रकृति, देश, तथा समाज के हितार्थ गंभीर चिंतन-मनन निहित होता है। उनकी रचनाओं में सत्य का अन्वेषण और शिव का सौंदर्य रहता है। उन्हें यह सम्मान उनके समुज्ज्वल कृतित्व एवं सतत साहित्य साधना के लिए प्रदान किया गया है।
गोवर्द्धन प्रसाद सदय सम्मान मिलने पर डॉ रश्मि को शब्दवीणा की राष्ट्रीय समिति व देश भर में गठित विभिन्न प्रदेश तथा जिला समितियों से लगातार शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। उन्हें मिले इस सम्मान से समस्त शब्दवीणा परिवार गौरवान्वित है। शब्दवीणा साधक इसे पूरी संस्था के लिए हर्ष तथा गौरव का विषय बता रहे हैं। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने भी उन्हें हार्दिक बधाइयाँ तथा शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या ने डॉ रश्मि की इस उपलब्धि को महाविद्यालय परिवार के लिए हर्ष तथा गौरव का विषय बताया। ज्ञातव्य है कि हिन्दी साहित्य में स्वर्ण पदक प्राप्त डॉ रश्मि प्रियदर्शनी के अब तक सात हिन्दी काव्य संग्रह 'कविता बसंत बन जाती है', 'नये गीत हम गायेंगे', 'नव्य मुक्तक माला', 'उस पार क्षितिज के जाना है', 'अरिहंत', 'कहाँ गये वे दृश्य मनोहर' एवं 'है हमें जाना है' प्रकाशित हो चुके हैं, जिनका भव्य लोकार्पण शब्दवीणा के मंच से किया गया। उनका आठवाँ काव्य संग्रह 'शब्दवीणा' तथा नवम पुस्तख 'लेखनी', जो कि विभिन्न समसामयिक विषयों पर लिखे गये आलेखों की संग्रह है, प्रकाशनाधीन हैं। डॉ रश्मि की हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषाओं में लिखी रचनाएँ देश के विभिन्न प्रतिष्ठित समाचारपत्रों एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। शिक्षण, लेखन, संपादन, पत्रकारिता, संगीत, कला तथा समाज सेवा के क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक योगदान देती रही हैं। डॉ रश्मि विभिन्न संस्थाओं एवं संस्थानों द्वारा सम्मानित की जा चुकी हैं। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की शोध तथा सृजनात्मक पत्रिका गरिमा की मुख्य संपादक, जन संपर्क अधिकारी एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवा दे रही हैं। वह 1953 में स्थापित गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय के चिरप्रतीक्षित कुलगीत की रचयिता भी हैं।
शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता प्रो. रामनंदन सिंह, पुरुषोत्तम तिवारी, डॉ राधानंद सिंह, अजीत अग्रवाल, पी. के. मोहन, राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह वीर, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री डॉ रवि प्रकाश, राष्ट्रीय उप संगठन मंत्री पंकज मिश्र, राम नाथ बेख़बर, हीरा लाल साव, आशा मेहर किरण, आनंद दाधीच, निगम राज़, अरुण अपेक्षित, अनंग पाल सिंह भदौरिया, डॉ विनोद मिश्र, सरोज कुमार, महेश चंद्र शर्मा राज, डॉ विजय शंकर, सुरजीत झा, अजय कुमार ने डॉ रश्मि को गोवर्द्धन प्रसाद सदय सम्मान से विभूषित किये जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, डॉ रश्मि ने साहित्य महापरिषद के संरक्षक डॉ संकेत नारायण सिंह, अध्यक्ष डॉ राम सिंहासन सिंह, महामंत्री राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा शब्दवीणा परिवार के सभी सदस्यों, शुभेच्छुओं, सहयोगियों एवं समर्थकों के प्रति स्नेह एवं शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार जताया है। उन्होंने सम्मान समारोह में लोकार्पित पुस्तक "साहित्य और मानवीय चेतना" तथा 'सहयात्री' के लिए डॉ रामसिंहासन जी को हार्दिक बधाइयाँ दीं। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम कृष्ण मिश्र, डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, कुमार कांत, गजेन्द्र लाल शर्मा अधीर, खालिक हुसैन परदेसी, ए. एम कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर सिंह, जगजीवन कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, जीबीएम कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्यारे मांझी, अनिल कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार सहित अन्य पत्रकारों, समाजसेवियों व साहित्यकारों ने भी डॉ रश्मि को शुभकामनाएं दी हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com