मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पंजीकृत गीत एवं नाटक दलों के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

पटना, 22 अक्टूबर 2025:
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), प्रादेशिक कार्यालय, पटना द्वारा आज (22 अक्टूबर 2025) गीत एवं नाटक प्रभाग सभागार, 7वीं मंज़िल, कर्पूरी ठाकुर सदन, पटना में पंजीकृत गीत एवं नाटक दलों हेतु एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के 38 जिलों के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में गीत एवं नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जाएगा तथा सभी नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाएगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार, प्रशांत सी. एच. ने प्रतिभागियों से लोकतंत्र के इस उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने मतदान को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए सभी नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
भारत निर्वाचन आयोग के सहायक निदेशक, अपूर्व कुमार सिंह ने कहा कि गीत, संगीत और नाटक मतदाता शिक्षा के सशक्त माध्यम हैं, जिनसे मतदान का संदेश प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुँचाया जा सकता है।
दूरदर्शन पटना के सहायक निदेशक, शत्रुंजय कुमार ने मतदाता जागरूकता के प्रसार में मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया तथा विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख, कुमार सौरभ ने कहा कि हर एक वोट राष्ट्र की दिशा तय करता है, इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सी.बी.सी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा एवम धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए पंजीकृत गीत एवं नाटक दलों के कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com