मोदी जी,आधुनिक भारत की स्वर्णिम सुखद भोर
सुशोभित लोकतंत्र शीर्ष पद,हिंद रज रज सादर नमन ।
नव आशा नूतन अभिलाषा,
नवल धवल राष्ट्र सेवा वंदन ।
उर भाव वसुधैव कुटुंबकम्,
हर कदम मानवता उत्थान ओर ।
मोदी जी,आधुनिक भारत की स्वर्णिम सुखद भोर ।।
समग्र विकास सर्व उन्नति,
परम ध्येय दृढ़ संकल्प ।
अखंड धर्म कर्म साधना,
सनातनी स्वर मृदुल प्रकल्प ।
सबका साथ सबका विकास,
जन उद्बोधन अपनत्व विभोर ।
मोदी जी,आधुनिक भारत की स्वर्णिम सुखद भोर ।।
सकारात्मक सोच अथक श्रम,
हर क्षेत्र सफलता पर्याय ।
विज्ञान प्रौद्योगिकी रक्षा सह,
परा विरासत समृद्धि प्रदाय ।
पुनः प्रतिष्ठित विश्व गुरु छवि,
सतत प्रयास वैश्विक नेतृत्व छोर ।
मोदी जी,आधुनिक भारत की स्वर्णिम सुखद भोर ।।
योजना क्रियान्वन पारदर्शिता,
सर्वत्र अनूप सुशासन झलक ।
विचार तरंगिनी सात्विक प्रवाह,
सदा दर्शित नवाचारी ललक ।
स्वप्न ओजस्वी विकसित राष्ट्र ,
तिरंगी स्वाभिमान रक्षा पुरजोर ।
मोदी जी,आधुनिक भारत की स्वर्णिम सुखद भोर ।।
अष्ट याम भारती सेवा काज,
तत्पर अदम्य हौसली उड़ान ।
स्वच्छ स्वस्थ पारदर्शी तंत्र,
वृहत्त समस्या तीव्र समाधान ।
अनंत हार्दिक शुभकामनाएं,
जीवन शुभ मंगल खुशियां सराबोर ।
मोदी जी,आधुनिक भारत की स्वर्णिम सुखद भोर ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com