जीबीएम कॉलेज में अॉनलाइन सेफ्टी पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- पॉपुलेशन फॉउन्डेशन अॉफ इंडिया एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना, पॉपुलेशन फाउंडेशन अॉफ इंडिया, कॉलेज के आईक्यूएसी, एनएसएस इकाई एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में अॉनलाइन सेफ्टी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, पॉपुलेशन फाउंडेशन अॉफ इंडिया से आये अधिकारी दीपिका, सौविक एवं उपस्थित प्रोफेसरों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। दीपिका एवं सौविक ने छात्राओं को अॉनलाइन सेफ्टी, स्नेह एआई का उपयोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, साइबर बुलिंग, अॉनलाइन थ्रेट्स, साइबर ग्रूमिंग, साइबर स्टॉकिंग, आइडेंटिटी थेफ्ट, फाइनेंशियल स्कैम्स, अॉनलाइन ब्लैकमेल जैसे विषयों पर जानकारियां दीं। कार्यक्रम का संयोजन सेहत केन्द्र की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने किया। कार्यक्रम के समन्वयन में छात्रा गीतांजलि, अनीषा एवं सिमरन की भी अहम भूमिका रही। अतिथियों का स्वागत पौधा प्रदान करके किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ पटेल ने छात्राओं को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले सोच-समझ लें, सतर्क रहें। यदि टूर पर बाहर जायें, तो उधर से वापस आकर ही अपनी तस्वीरें आदि साझा करें। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि "चैट विद स्नेहएआई स्कीम" के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं को स्नेहएआई से जुड़े रहने के लिए पॉपुलेशन फाउंडेशन अॉफ इंडिया की ओर से किट बैग भी दिये गये, जिन पर स्नेह एआई के क्यूआर कोड भी छपे हैं, जिसे स्कैन करके छात्राएं आसानी से स्नेह एआई से सहायता ले सकती हैं, अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए अपनी समस्याओं को साझा कर उपयुक्त हल पा सकती हैं। कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और श्री सौविक एवं दीपिका से विषयाधारित अनेक प्रश्न पूछे और उत्तर पाये।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com