क्रांतिपुंज झलकदेव बाबू सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे – डॉ. विवेकानंद मिश्र

लखीबाग, गया।
स्वर्गीय क्रांतिपुंज झलक देव बाबू के सुपुत्र, प्रसिद्ध चिकित्सक एवं कौटिल्य मंच के प्रदेश सचिव डॉ. रविंद्र कुमार के लखीबाग स्थित आवास पर रविवार को ब्राह्मण भोजन के पश्चात श्राद्धकर्म एवं तर्पण कार्यक्रम श्रद्धा और भावुक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मगध के विभिन्न वर्गों और समाज के सभी तबकों से जुड़े सैकड़ों शुभचिंतक, बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उपस्थित जनसमूह ने स्वर्गीय झलक देव बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद मिश्र ने कहा कि 103 वर्ष की आयु में दिवंगत हुए क्रांतिपुंज झलक देव बाबू सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर रहे। वे मगध अंचल के गरीब, वंचित और शोषित वर्गों की आवाज़ थे। उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष और समाज सेवा को समर्पित रहा। डॉ. मिश्र ने कहा कि उनके विचार और जीवन दर्शन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में डॉक्टर दिनेश सिंह, ज्योतिष शिक्षा एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेश भारद्वाज, समाजसेवी मनीष कुमार, पवन मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, डॉ. अरविंद बाबू, वीरेंद्र कुमार, कैलाश सिंह, फुलेंद्र शर्मा, मुरली सिंह, शशांक शेखर, निरंजन कुमार, अभिनव कुमार, रिंकू कुमार, अशोक सिंह, उज्ज्वल नारायण, अरुण सिंह, चितरंजन शर्मा, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, बांके बाबू सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।
श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगातार लगा रहा। हर कोई झलक देव बाबू के सामाजिक योगदान और उनके सरल व्यक्तित्व को स्मरण करता हुआ भावुक दिखा।
परिवार की ओर से डॉ. रविंद्र कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता का जीवन समाज सेवा और न्याय की अलख जगाने में बीता। उनकी स्मृतियों और आदर्शों को आगे बढ़ाना ही हम सबका संकल्प होना चाहिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com