डाक सहायक सुबोध शरण सिन्हा ने राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, विभाग का नाम किया रोशन

पटना, 15 सितम्बर 2025 :
पटना जीपीओ के डाक सहायक श्री सुबोध शरण सिन्हा ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से राज्य स्तरीय प्रो. बिंदेश्वरी प्रसाद मेमोरियल आमंत्रण कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर डाक विभाग का मान बढ़ाया है।
यह प्रतियोगिता 12 से 14 सितम्बर तक सोशल क्लब, कदमकुआं, पटना में बिहार राज्य कैरम संघ के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जो तीन सेट तक चला। निर्णायक सेट में शानदार खेल दिखाते हुए श्री सिन्हा ने खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में विजेता घोषित होने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने उन्हें पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पटना जीपीओ के मुख्य डाकपाल श्री रंजय कुमार सिंह ने श्री सिन्हा को सम्मानित करते हुए कहा,
“श्री सिन्हा की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सराहनीय है, बल्कि सम्पूर्ण विभाग के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि यदि प्रतिभा को उचित अवसर और दिशा मिले तो वह विभागीय और सामाजिक दोनों स्तरों पर पहचान बना सकती है।”
मुख्य डाकपाल ने यह भी बताया कि श्री सिन्हा पहले से ही कैरम खेल में अपनी विशेष पहचान रखते हैं। वे कई बार राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता रह चुके हैं। विभाग की विभिन्न अंतर-कार्यालयीन प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है।
डाक विभागीय परिवार ने आशा व्यक्त की है कि श्री सुबोध शरण सिन्हा भविष्य में भी अपने निरंतर प्रयास, मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से विभाग और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। 👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को अखबार प्रकाशन-योग्य छोटे शीर्षक व उपशीर्षकों के साथ (समाचार पत्र शैली में) तैयार कर दूँ?
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com