संविदा कर्मियों की हड़ताल पर बड़ी कार्रवाई

- 3295 कर्मी लौटे ड्यूटी पर, शेष की सेवा समाप्त
पटना।
भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने हड़ताल पर बने संविदा कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी संविदा समाप्त कर दी है। निदेशालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, हड़ताल कर रहे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों से बार-बार अपील की गई थी कि वे अपने कर्तव्य स्थल पर लौट आएं। इस संबंध में समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और निदेशालय की वेबसाइट के माध्यम से संदेश भी प्रसारित किया गया था।
निदेशालय ने कर्मियों को पहले 30 अगस्त 2025 की संध्या 5 बजे तक लौटने का अवसर दिया था। तत्पश्चात, एक अंतिम अवसर देते हुए 3 सितम्बर 2025 की संध्या 5 बजे तक ड्यूटी ज्वाइन करने की समय सीमा तय की गई थी।
निर्धारित समयसीमा तक कुल 3295 संविदा कर्मी कर्तव्य पर लौट आए हैं और कार्यरत हैं। वहीं, शेष सभी कर्मियों की संविदा समाप्त कर दी गई है। निदेशालय ने इन सभी पदों को रिक्त घोषित कर दिया है और इस माह के अंत तक नए नियोजन हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अब संविदा समाप्त किए गए कर्मियों के पुनः बहाली की कोई संभावना नहीं है और रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियोजन की कार्यवाही पूरी की जाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com