Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सर्वपितृ अमावस्या का महत्त्व

सर्वपितृ अमावस्या का महत्त्व

प्रति वर्ष श्राद्ध विधि करना यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आचार धर्म है एवं उसका महत्व अनन्य साधारण है। पुराणकाल से चलती आ रही इस विधि का महत्व हमारे ऋषि मुनियों ने अनेक धर्म ग्रंथों में लिखकर रखा है। इस लेख में हम 'सर्वपितृ अमावस्या का महत्व' जानकर लेंगे। दिनांक के अनुसार इस वर्ष सर्वपितृ अमावस्या 21 सितंबर को है।

प्रतिवर्ष श्राद्धविधि करना यह हिन्दू धर्म का एक महत्त्वपूर्ण आचारधर्म है और उसका महत्त्व अनन्यसाधारण है l पुराणकाल से चले आ रहे इस विधी का महत्त्व हमारे ऋषि-मुनियों ने अनेक धर्मग्रंथ मे लिखा है l इस लेख में हम सर्वपितृ अमावस्या का महत्त्व जानेंगे l

पितृपक्ष की अमावस्या को ही 'सर्वपितृ अमावस्या' कहते हैं l इस तिथि पर कुल के सभी पितरों के लिए यह श्राद्ध किया जाता है l पूरे वर्ष में अथवा पितृपक्ष के अन्य तिथियों पर श्राद्ध करना संभव ना होने पर, इस तिथि पर सभी पितरों के लिए यह श्राद्ध करना अत्यंत आवश्यक है; क्योंकि पितृपक्ष की यह अंतिम तिथि है l शास्त्र में बताया गया है कि श्राद्ध के लिए अमावस्या की तिथि अधिक योग्य तिथि है और पितृपक्ष की अमावस्या यह सर्वाधिक योग्य तिथि है l

शास्त्र में जिन कृतियों के लिए जो काल निश्चित किया गया है, उस काल में वो कृति करना आवश्यक और महत्त्वपूर्ण है l इसलिए पितृपक्ष में ही महालय श्राद्ध करें l विभिन्न पक्षों ने पितृपक्ष में महालय श्राद्ध करने की बात कही है l पितृपक्ष में केवल एक दिन मृत व्यक्ति की मृत्यु तिथि पर ही महालय श्राद्ध किया जाता है। यदि कोई जन्म शौच या मृत्यु शौच (सुवेरा-सूतक) या किसी अन्य अपरिहार्य कारण से उस तिथि पर महालय श्राद्ध करने में असमर्थ है तो उसे सर्वपितृ अमावस्या को श्राद्ध करना चाहिए। अन्यथा सुविधानुसार कृष्ण पक्ष की अष्टमी, द्वादशी, अमावस्या और व्यतिपात योग के दिन भी महालय श्राद्ध किया जा सकता है।

कलियुग में कम-अधिक प्रमाण में प्रत्येक को आध्यात्मिक कष्ट होने के कारण, श्राद्ध करने के साथ ‘श्री गुरुदेव दत्त’ यह नामजप भी अधिकाधिक करें l दत्त देवता का पितरों के स्वामी होने के कारण उनके नामजप से पितरों को सद्गति मिलने में सहायता होती है l उसका लाभ हमें भी होता है l

संदर्भ - सनातन संस्था का ग्रंथ "श्राद्ध"
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ