अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अहमदाबाद में आयोजित किया “माता की चौकी”

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
नवरात्र के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (ABKM) के तत्वाधान में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव चित्रांश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गुजरात के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग एकत्रित हुए और माता दुर्गा की भक्ति में सराबोर होकर श्रद्धा भाव प्रकट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत कर टीका और अंगवस्त्र पहनाकर की गई। इसके बाद भजन मंडली द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपस्थित श्रद्धालु न केवल भजनों पर झूम उठे बल्कि गरबा खेलकर नवरात्र की परंपरा को और भी जीवंत कर दिया।
इस आयोजन में महिला शक्ति का विशेष योगदान रहा। प्रदेश महिला शक्ति अध्यक्ष रीता श्रीवास्तव और प्रदेश उपाध्यक्षा चित्रांशी पूनम भटनागर के मार्गदर्शन में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जिलाध्यक्ष शालिनी वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोग जिस उत्साह से एकत्रित हुए, वह दर्शाता है कि आने वाले समय में भी कायस्थ समाज और अधिक सशक्त होकर समाज हित में कार्य करेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहमदाबाद जिलाध्यक्ष चित्रांश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रद्धानंद श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्षा स्वस्तिका और अर्चना की विशेष भूमिका रही। वडोदरा जिलाध्यक्ष चित्रांश अंकुर का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। आयोजक मंडल ने तन, मन और धन से पूरी निष्ठा के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज को एकजुट करने और आपसी भाईचारा बढ़ाने का भी रहा। माता की चौकी ने समाज को यह संदेश दिया कि यदि सब मिलकर कार्य करें, तो न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी कायस्थ समाज अपनी विशेष पहचान स्थापित कर सकता है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया। यह आशा भी व्यक्त की गई कि माता रानी की कृपा से यह परिवार वटवृक्ष की तरह फैलेगा और समाज के उत्थान में निरंतर कार्य करता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com