जीबीएम कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित हुई क्विज़ प्रतियोगिता

- सर्वाधिक अंक लाकर निरंजना समूह की छात्रा विनायिका, खुशी, प्रिंसी, एवं मुस्कान विजेता रहीं
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में एवं अर्थशास्त्र विभाग की सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नगमा शादाब एवं अंग्रेजी विभाग की सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर्स डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी व डॉ पूजा के निर्देशन में अर्थशास्त्र विभाग एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक अत्यंत रोमांचक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ पटेल एवं मंचासीन प्रोफेसरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्राओं को चार समूहों "गंगा", "यमुना", "सरस्वती" एवं "निरंजना" में बांट दिया गया, जिसमें से प्रत्येक समूह में अंग्रेजी विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग की छात्राएँ समान रुप से शामिल थीं। क्विज में इतिहास, दर्शनशास्त्र एवं अन्य विभागों की छात्राओं ने भी भाग लिया। गंगा समूह में लवली, रिया, प्रियंका व गुलनाज़, यमुना समूह में रितिका, सर्वांगी, मनीषा व रवीना, सरस्वती समूह में श्रुति, प्रतिमा, अंजली, रिया एवं निरंजना समूह में विनायिका, खुशी, प्रिंसी, व मुस्कान रहीं।

प्रथम चक्र में 10 अंक पाने वाली गंगा समूह की छात्राएं तथा द्वितीय चक्र में 25 अंक पाने वाली सरस्वती समूह की छात्राएं तृतीय चक्र में प्रतिभागिता से वंचित रह गयीं। तृतीय चक्र की प्रतियोगिता यमुना और निरंजना समूह की छात्राओं के बीच ठन गयी थी। बोनस अंक की वजह से 65 अंक प्राप्त करने वाली निरंजना टीम की छात्रा विनायिका, खुशी, प्रिंसी, व मुस्कान ने 60 अंक प्राप्त करने वाली यमुना टीम के ऊपर विजय पा ली। कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सहदेब बाउरी एवं मंचासीन प्रोफेसरों ने विजेता टीम को पुरस्कृत करने के उपरांत सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ रश्मि, डॉ नगमा, डॉ पूजा, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, डॉ अफशां नाहिद एवं डॉ शबाना परवीन हुसैन की सामूहिक भूमिका रही।
कॉलेज की पीआरओ एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी आईक्यूएसी के तत्वावधान में तथा स्टुडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम के तहत किया गया। डॉ वीणा जायसवाल द्वारा अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य से पूछे जा रहे रोचक प्रश्नों को छात्राएं काफी ध्यान से सुन रही थीं, और टीम स्पिरिट, आई क्यू, इंटेलिजेंस एवं यूनिटी का प्रदर्शन करते हुए समय सीमा के भीतर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश कर रही थीं। कुछेक प्रश्न दर्शक दीर्घा में बैठी छात्राओं ने भी पूछे गये। सही उत्तर देने पर छात्रा करिश्मा, रौनक अफरोज़, राधा कुमारी, अंजली कुमारी एवं कोमल कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजेता लाल ने किया।
डॉ रश्मि ने कहा कि गंगा, यमुना, सरस्वती, एवं निरंजना चार प्रसिद्ध नदियों के नाम पर सभी समूहों का नामाकरण किये जाने के पीछे प्रकृति और नारी शक्ति को सम्मान देने की भावना निहित थी। डॉ नगमा शादाब ने इस क्विज़ प्रतियोगिता को अविस्मरणीय बताया। कार्यक्रम में डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार भोलू, रौशन कुमार, नीरज कुमार की उपस्थिति रही। सभी ने क्विज़ प्रतियोगिता का आनंद उठाया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com