सी.बी.सी., पटना, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का आज (दिनांक 19/09/25) हुआ समापन

- देश चहुमुखी विकास कर रहा है-सांसद विवेक ठाकुर
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुकों को सहायता राशि सांसद विवेक ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया Iडाक विभाग द्वारा 41 सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए।
नावादा/ पटना : दिनांक 19/09/25 :
.jpeg)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा नवादा के आईटीआई परिसर में आयोजित ‘विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद विवेक ठाकुर की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.बी.सी., पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ और डाक अधीक्षक, नवादा नीरज कुमार चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, ग्रामीण बैंक नवादा उपस्थित रहें।
सी.बी.सी., पटना के कुमार सौरभ द्वारा समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद विवेक ठाकुर का स्वागत करते हुए पिछले 3 दिनों के उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया गया। श्री कुमार ने आगे कहा कि इस जगरूकता अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों तक लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने और निशुल्क सेवा प्रदान करने की कोशिश की गई है जिससे लाखों लोग लाभांवित भी हुए है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार मिलकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही सरकारों की प्राथमिकता है कि बिहार को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाया जाए। केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बिहार में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। सांसद ने आमजनता से अपील किया कि वे विकास योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों में भागीदार बनें, ताकि बिहार को एक सशक्त राज्य बनाया जा सके।
पिछले 3 दिनों से चल रहे इस जगरूकता अभियान के तहत लोगों को लोक- कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जगरूक किया गया। साथ ही, भारतीय डाक विभाग, नवादा द्वारा लगाए गए स्टॉल पर 40 आधार अपडेशन, 60 नया आधार बना और 41 सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। । धर्मशिला देवी हॉस्पिटल, नवादा द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर हजारों लोगों को बीपी एवं शुगर जांच कर ऑन स्पॉट निशुल्क सेवा प्रदान किया गया। आई सी डी एस, नवादा द्वारा स्टॉल लगाकर महिलाओं और बच्चों के लिए आवश्यक पोषण के बारे में जागरूक किया गया। महिला आईटीआई नवादा के बच्चों ने ग्यारह साल बेमिसाल, सेवा सुशासन ' विषय में भाग लिया और विजेता छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। स्वच्छ भारत के तहत आई टी आई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा चित्र प्रदर्शनी और योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल का अवलोकन कराया । कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिरदला के शोभा कुमारी को एक लाख रुपए का चेक तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मनोज राजवंशी, धर्मपुर हिसुआ को उनकी पत्नी के मरणोपरांत 2 लाख रुपए का चेक एवं सुनीता देवी, भवानी बीघा वारसलीगंज को 2 लाख रुपए उनके पति के मरणोपरांत दिया गया I इस 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के दौरान आंगनवाड़ी, सेविका, नियोजनालय विभाग के सदस्य, जीविका दीदी सहित लाखों लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को माननीय सांसद द्वारा सम्मानित करके उनके हौसले को बढ़ाया गया और नए सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और संदीप पांडे और धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल जा द्वारा किया गया। मौके पर, सी. बी. सी. के अरविंद कुमार और गुरजीत कुमार सिंहा, सुरेंद्र चौधरी, दीपक कुमार सहित लोक सांस्कृतिक कलाकार, डाक विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारी, जीविका दीदी व अन्य मौजूद रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com