Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं अदम्य साहसी शौर्य शक्ति पुंज भारत हूं

मैं अदम्य साहसी शौर्य शक्ति पुंज भारत हूं

पर्वतराज मुखमंडल शोभा,
मुकुट मणि दिव्य कश्मीर।
पंजाब बंगाल सुदृढ़ स्कंद,
नयन पावन सम गंगा नीर ।
पश्चिमी घाट जैव विविध धारा,
पूर्वी नियंत्रण जल आरत हूं ।
मैं अदम्य साहसी शौर्य शक्ति पुंज भारत हूं ।।


कन्या कुमारी चरण बिंब,
पग साधक हिंद महासागर ।
ह्रदय स्थल चंदन सुरभि,
रज रज देश रक्षा अभिजागर ।
अर्पण तर्पण अठखेलियों संग,
परिवेश अपनत्व सियासत हूं ।
मैं अदम्य साहसी शौर्य शक्ति पुंज भारत हूं ।।


कंकर कंकर उपमा शंकर ,
बिंदु बिंदु भागीरथी जल ।
स्वाभिमान रक्षा परम ध्येय,
भिन्नता सह एकता सकल ।
स्तुत सर्व धर्म समभाव,
स्नेह भाईचारा सारत हूं ।
मैं अदम्य साहसी शौर्य शक्ति पुंज भारत हूं ।।


इतिहास पटल गौरव व्यंजना,
मार्ग दर्शक संस्कृति संस्कार ।
मर्यादा वसित लोक जीवन,
परंपराएं उत्सविक आधार ।
शिक्षा विज्ञान खेलकूद संनाद क्षेत्र,
समग्र विकास प्रगति विरासत हूं ।
मैं अदम्य साहसी शौर्य शक्ति पुंज भारत हूं ।।


कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ