गायक से अभिनेता बने “देवराज मुन्ना” - हिन्दी फिल्म "बउआ" की शूटिंग शुरू

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |
बिहार की धरती कला, संस्कृति और संगीत से हमेशा समृद्ध रही है। यहां के कलाकारों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर न केवल राज्य बल्कि देश और विदेश में भी नाम कमाया है। इसी कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ गया है- “देवराज मुन्ना”। अब तक अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं के दिलों में जगह बनाने वाले देवराज मुन्ना जल्द ही बड़े पर्दे पर अभिनेता के रूप में नजर आने वाले हैं।
बिहार में फिल्म इंडस्ट्रीज की नींव डालने के लिए फिल्म सिटी बिहार की टीम लंबे समय से कार्यरत है। इस टीम का उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों को अपने ही राज्य में बेहतर अवसर मिल सके और उन्हें मुंबई या अन्य महानगरों की ओर पलायन न करना पड़े। इसी प्रयास का परिणाम है हिन्दी फिल्म "बउआ", जिसकी शूटिंग मुजफ्फरपुर की खूबसूरत वादियों में की जा रही है।
यह फिल्म “फिल्म सिटी बिहार” और “वसंत पैलेस स्टूडियोज कॉम्प्लेक्स” के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म के निर्माता वसंत कुमार वचपन हैं जबकि निर्देशन और पटकथा का दायित्व शशि शेखर ने संभाला है।
फिल्म के निर्देशक शशि शेखर केवल निर्देशन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने फिल्म की पटकथा और संवाद भी लिखे हैं। इतना ही नहीं, वे फिल्म में हीरो के पिता का अहम किरदार भी निभा रहे हैं। निर्माता वसंत कुमार वचपन भी कैमरे के सामने नजर आएंगे और उन्होंने हीरोइन के पिता का किरदार अदा किया है।
गायकी से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले देवराज मुन्ना इस फिल्म में एक खास रोल में नजर आएंगे। वे हीरो के पिता के गांव के बचपन के दोस्त यानि ‘लंगोटिया यार’ की भूमिका निभा रहे हैं। यह किरदार मजाकिया और हल्के-फुल्के अंदाज का है, जो दर्शकों को हंसाएगा और मनोरंजन करेगा। अपने अभिनय डेब्यू पर उत्साहित देवराज मुन्ना ने कहा है कि वे निर्देशक शशि शेखर और पूरी टीम के आभारी हैं जिन्होंने उन पर विश्वास जताया।
फिल्म बउआ केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें सामाजिक और पारिवारिक पहलुओं को भी शामिल किया गया है। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके। फिल्म को तीन भाषाओं हिन्दी, मगही और वाजिका, में शूट किया जा रहा है, जिससे यह और भी ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके।
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि निर्माता, निर्देशक, कलाकार, तकनीशियन, मेकअप मैन से लेकर स्पॉट बॉय तक सभी बिहार से ही हैं। यह बात न केवल गर्व की है बल्कि बड़े फिल्म निर्माताओं के लिए भी एक चुनौती है कि बिहार की प्रतिभा कितनी सशक्त है।
फिल्म में मुख्य नायक रंजन कुमार और मुख्य नायिका कसीस राउत पटना की रहने वाली हैं। हीरो की मां के किरदार में लाडली रॉय, वहीं देवराज मुन्ना की ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका संगीता कुमारी निभा रही हैं। इसके अलावा गांव के बुजुर्ग चाचा का किरदार एस. के. शर्मा निभा रहे हैं।
फिल्म के अन्य कलाकारों में आनंद कुमार, निर्भय कुमार, रवि चौधरी, बैजु कुमार, महेश चौधरी, राजु कुमार, लड्डू कुमार, आरती कुमारी और भरत कुमार जैसे कई नाम शामिल हैं।
फिल्म की प्रोडक्शन टीम भी पूरी तरह बिहार से है। प्रोडक्शन मैनेजर और ड्रेस डायरेक्टर की जिम्मेदारी राजा खान संभाल रहे हैं। वहीं, लाइट डायरेक्टर भरत कुमार हैं। छायांकन की जिम्मेदारी कैलाश कुमार, मेकअप की जिम्मेदारी गौतम कुमार और स्पॉट बॉय की भूमिका अभिषेक कुमार व आकाश कुमार निभा रहे हैं।
फिल्म में अपने पहले अभिनय अनुभव को लेकर देवराज मुन्ना बेहद भावुक और उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि "यह मेरे जीवन का बेहद खास पल है। मैंने हमेशा गायक के रूप में लोगों का प्यार पाया है और अब अभिनय में भी दर्शकों का स्नेह मिल सके, यही मेरी कामना है। मैं विशेष तौर पर निर्देशक शशि शेखर जी और पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।"
फिल्म बउआ सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि बिहार की प्रतिभा और मेहनत का जीवंत उदाहरण है। देवराज मुन्ना जैसे कलाकार जब नए क्षेत्र में कदम रखते हैं तो यह दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है कि मेहनत और लगन से सपनों को साकार किया जा सकता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com