Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी शरीफ में हुआ बहुआयामी सांस्कृतिक व शैक्षणिक आयोजन

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी शरीफ में हुआ बहुआयामी सांस्कृतिक व शैक्षणिक आयोजन

पटना, फुलवारी शरीफ | 07 अगस्त 2025

आज पटना के फुलवारी शरीफ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के तत्वावधान में एक भव्य एवं बहुआयामी शैक्षणिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण/वाद-विवाद, नाट्य मंचन, राखी निर्माण, देशभक्ति गीत/भजन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अध्यक्षता और उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सुसुम यादव ने की। विद्यालय के शिक्षकों में नूतन कुमारी, विक्रम कुमार, संजू कुमारी, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, राखी कुमारी, राहुल शर्मा, रिमझिम कुमारी, प्रमोद पांडे और गोपेश झा की सक्रिय सहभागिता रही।
संस्था की ओर से निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र, महिला अध्यक्ष डॉ. ऋचा दुबे एवं सदस्य रमेश कुमार चौबे की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष प्रेरणा प्रदान की।

विद्यार्थियों की रचनात्मक सहभागिता


🎨 चित्रकला प्रतियोगिता

प्राथमिक कक्षाओं से लेकर उच्च कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने विविध रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उकेरा। इस प्रतियोगिता में जया कुमारी, विशाल कुमार, प्रियांशु कुमार, अंकुश कुमार, आयुष कुमार, सन्नी कुमार, आराध्या कुमारी, और कृतिका कुमारी समेत कुल 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने पर्यावरण, देशभक्ति, संस्कृति, और सामाजिक मुद्दों को चित्रों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

🧵 राखी निर्माण प्रतियोगिता

रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता से रंग-बिरंगी राखियाँ बनाईं। समीक्षा, आरुषी, सीमा, अक्षर सिन्हा, साक्षी कुमारी, राजलक्ष्मी, अदिति कुमारी, अंशिका कुमारी, आदि छात्राओं ने आकर्षक राखियाँ बनाकर सभी का मन मोह लिया।

🎤 भाषण/वाद-विवाद प्रतियोगिता

"भारतीय एवं पश्चिमी सभ्यता" जैसे गंभीर विषय पर विद्यार्थियों ने तर्कपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
भाग लेने वाले छात्रों में प्रमुख रूप से वर्ग 5 से सक्षम, वर्ग 8 से अंजली, आयुष, तेजस, विराट कुमार, वर्ग 9 से अर्पिता कुमारी, सुन्नी कुमार, सलोनी कुमारी, आस्था कुमारी, तान्या कुमारी, और वर्ग 10 से संभवी प्रिया, अंशिका कुमारी शामिल रहे।

🎶 देशभक्ति गीत/भजन प्रतियोगिता

विभिन्न वर्गों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और भजनों के माध्यम से मंच को आध्यात्मिकता एवं राष्ट्रप्रेम से भर दिया। अंशिका, सौम्या, आरुही, अंजलि, साक्षी शर्मा, सक्षम कुमार, तान्या शर्मा, अक्षर सिन्हा, साक्षी कुमारी, रूपम प्रताप आदि ने मधुर प्रस्तुति दी।


🎭 नाट्य मंचन (लघु नाटक)

तीन अलग-अलग विषयों पर विद्यार्थियों ने नाटकों की प्रस्तुति दी, जिनमें सामाजिक एवं नैतिक संदेश समाहित थे:
भारत माता की जय – वर्ग 8 के अदिति, अंकिता, अंशिका, राधा, आरोही, सौम्या एवं वैष्णवी की प्रस्तुति ने देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया।
संस्कृति और प्रगति – वर्ग 6 से ईशा, साक्षी, अक्षरा, और वर्ग 7 से सौम्या, अंकित, आयुष की प्रस्तुति में आधुनिकता और परंपरा के संतुलन को दर्शाया गया।
झूठ के पैर नहीं होते – वर्ग 5 के राम भाष्कर, ध्रुव, मयंक, सौरव, संस्कृति, सक्षम शर्मा, आस्था एवं सीमा ने नाटक के माध्यम से सत्य की महत्ता को उजागर किया।


कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय परिसर में आम, नीम, अमरुद, जामुन और पीपल जैसे फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम बच्चों और उपस्थित जनों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बोध कराता है।


इस अवसर पर डॉ. राकेश दत्त मिश्र ने कहा,

“दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक चेतना का विकास करती हैं।”

महिला अध्यक्ष डॉ. ऋचा दुबे ने कहा,

“बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए हमें निरंतर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है जिससे वे अपनी प्रतिभा पहचान सकें और समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विद्यालय की प्राचार्या सुसुम यादव ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा—


“आज के आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारे विद्यार्थी केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनमें अद्भुत रचनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता और सामाजिक चेतना भी है।
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के बौद्धिक विकास का माध्यम बना, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त मंच भी प्रदान किया।
विद्यालय परिवार इसके लिए संस्था का हृदय से आभार प्रकट करता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें, यही हमारी कामना है।”

कार्यक्रम के समापन पर फाउंडेशन के निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने बतायाकि यह हमारा तीसरा आयोजन था सांस्कृतिक ज्ञान के अंतर्गत अभी तक हमने dav , सरस्वती विद्या मन्दिर, शास्त्री नगर एवं आज फुलवारी में आयोजन हुआ | बच्चो को पुरस्कार एवं मेडल उनके माता पिता की उपस्थिति में पटना में एक भव्य कार्यक्रम कर किया जायेगा | विद्यालय परिवार एवं दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किए गए इस आयोजन की सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहना की। यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता था, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ठोस पहल भी थी।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ