शाकद्वीपी नरेश श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कस्टोडियन सूर्यअंशी अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र जी का गोलोक गमन :
गिरीन्द्र मोहन मिश्र, संस्थापक, शाकद्वीपी ब्राह्मण संसद.
इस मृत्यु लोक की सच्चाई बताते हुए बेहद सदमा हो रहा है कि अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के शिरमौर,राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कस्टोडियन, ट्रस्टी अयोध्या नरेश राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र जी का कल दिनांक 23.08.2025 को रात्री के ग्यारह बजे गोलोक गमन हो गया. इकहत्तर ( 71 ) वसंत देख चुके अयोध्या के राजा का गृह नाम पप्पू भैया था.उनके राज के प्रजा उन्हें राजा साहब कहकर संबोधित करते थे.अयोध्या राज के प्रजा उनके प्रति काफ़ी श्रद्धावान रहते थे.
सम्प्रति, अयोध्या राजवंश के राजा दर्शन सिंह के वंशावली से जुड़ी कड़ी में स्वर्गीय महारानी विमला देवी के दो पुत्र श्री विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र और शैलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र हुए. राजा साहब राम जन्मभूमि के आरंभिक काल से ही सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उच्च सक्रिय थे. बाबरी मस्जिद के गिराए जाने के बाद भगवान राम लला की मूर्ति को वे अपने महल में लेकर आ गए थे और नित्य पूजा अर्चना किया करते थे.
असल में अयोध्या के राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र जी मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिला के बेहटा गाँव के थे. इनका गोत्र काश्यप और पुर महुलार्क (महरसिया) था. इनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर रमेन्द्र मोहन मिश्र जी का विवाह महाराज अयोध्या की राजकुमारी से हुआ था. चूंकि अयोध्या महाराज को कोई पुत्र नहीं था, इसीलिए उनको अयोध्या महाराज ने अयोध्या में ही घर जमाई बनाकर रख लिए थे.
दरअसल राजा साहब विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के दो संतान हैं.एक कुंँवारा युवराज यतीन्द्र मोहन मिश्र जो लेखक साहित्यकार हैं दूसरी कुंवारी राजकुमारी मंज़री मिश्रा.महारानी जी का गोलोक गमन पिछले वर्ष हो गया था.राजनीति से भी गहरा ताल्लुक रखने वाले अयोध्या राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र इन दिनों राजनीति से दूर रहने लगे थे. वे सन् 2009 में फैज़ाबाद लोक सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़े थे लेकिन कामयाब नहीं हो पाए थे.
बहरहाल, अयोध्या के राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र जी के गोलोक गमन का समाचार से अपने संपूर्ण शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के साथ - साथ अयोध्यावासी ,भारतवासी आहत ,मर्माहत है. दुख संवेदना व्यक्त करने वालों में भवेन्द्र मोहन मिश्र, बेहटा वर्तमान में गोरखपुर, हितेंद्र मोहन मिश्र (संजीव मिश्र), बेहटा, शैलजा मिश्रा, नरेन्द्र मिश्र (सेवा निवृत भारतीय वन सेवा अधिकारी),विजय प्रकाश मिश्र (लखनऊ),
अशोक मिश्र राँची, सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र (बहराइच, उत्तर प्रदेश), रमेश चन्द्र मिश्र,मालती बेदौलिया, समस्तीपुर (ये सभी सेवानिवृत डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज), राजू मिश्र, श्रीधर मिश्र, रेखा मिश्रा,रमेश मिश्र, उमेश मिश्र मिथिलेश मिश्र, ममता मिश्रा, ललिता मिश्रा, राजेश चन्द्र मिश्र (पप्पू जी),पल्लवी मिश्रा, ब्रजेश चन्द्र मिश्र, रंजीत मिश्र , रौशन चन्द्र मिश्र (सभी पूर्णियाँ), अनुराग मिश्र (बॉबी), स्मिता मिश्रा, मदन मोहन मिश्र, निगम मिश्र, ज्योति मिश्रा , हरिनाथ मिश्र (आईपीएस)(सभी भागलपुर), कौशल भट्ट, जयेंद्र कुमार भट्ट, विजेन्द्र कुमार भट्ट, शिवजी भट्ट, धीरेन्द्र कुमार भट्ट, डॉक्टर सौरभ शेखर, श्रीधर भट्ट, भोले भट्ट, बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस के सीनियर सेल्स मैनेजर विकास कुमार मिश्र (सभी समस्तीपुर), डॉक्टर कौशल किशोर मिश्र (पटना), डॉक्टर राकेश दत्त मिश्र ,
संपादक दिव्य रश्मि, संपादक ज्ञान वर्धन मिश्र, संपादक जी. एन. भट्ट, प्रख्यात पत्रकार लव कुमार मिश्र, संडे गार्डियन के पत्रकार अभिनंदन मिश्र (नई दिल्ली), पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष छाया मिश्रा, पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता शशिरंजन मिश्र, हाजीपुर कोर्ट के वकील जितेन्द्र कुमार मिश्र,राँची हाई कोर्ट के वकील प्रवीण शर्मा, लखनऊ हाईकोर्ट के एडवोकेट आलोक कुमार मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विभव मिश्र, मुन्ना कुमार, सेवानिवृत डीएसपी मदन मोहन पांडे, बिहारशरीफ में बाल संरक्षण पदाधिकारी शिशिर चन्द्र पांडेय, मनरेगा पदाधिकारी डॉक्टर नीलमणि पाठक
अखिल कुमार मिश्र (डीजीएम, भारतीय स्टेट बैंक), नई दिल्ली,अंकिता पाठक,बड़ोदरा ,गुजरात, महेश नंदन पाठक, बीहट, बेगूसराय, मग धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक शैलेश कुमार पाठक,डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा,समस्तीपुर के वाईस चांसलर डॉक्टर पुण्यव्रत शुभिमलेंदू पांडेय, नवीन चंद्रा (अमेरिका), डॉक्टर करुणा मिश्रा (इंग्लैंड) व दीगर हजारों, लाखों लोग हैं.
सूर्यअंशी अयोध्या राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र आज संध्या चार बजे सरयुग नदी के अयोध्या घाट पर हजारों अश्रुनेत्र अयोध्यावासी ,परिजनों की उपस्थिति में अग्नि को अंगीकार करते हुए सूर्य गगन में विलीन हो गए. मुखाग्नि उनके पुत्र राजकुमार यतीन्द्र मोहन मिश्र ने दिया.
शाकद्वीपी ब्राह्मण संसद विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि राजा साहब विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को अपने चरण में शरण दें.साथ ही संपूर्ण राज परिवार को इस दुख को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें.शाकद्वीपी ब्राह्मण संसद इस दुख के बेला में राज परिवार के साथ है.
नीर नेत्र के साथ:
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com