आनंद स्रोत छुपा है कहां
बार-बार तुझे क्या समझाए ...
श्रवण शक्ति देने वाला सुखकारी है कौन ?
वाणी का वाणी -- कहलाता है कौन ??
मनन शक्ति देने वाला दुख आदि को दूर करे,
आनंद स्रोत छुपा है कहां भय आदि को दूर करे।
चक्षु का भी चक्षु है जो , करता दर्शन कौन ? .......1
किससे प्रेरित होकर मन अभीष्ट विषय को प्राप्त करे,
प्राण वायु किससे प्रेरित हो अपना नित व्यापार करे।
किससे प्रेरित होकर मानव हो जाता है मौन ? ......2
नेत्रेंदिय का प्रकाशक प्रसिद्ध स्वामी कहां मिले ?
कर्ण इंद्रिय में जो भासे, वह नियंता कहां मिले ?
मन का भी जो मन कहलाए समझता उसको कौन ?....3
नहीं स्वयं ही होता कुछ भी कोई तो कारण होता है।
जिसके कारण सब लोकों का नियम नियामन होता है।।
ढूंढ सके तो ढूंढ उसी को, बैठ नियम से मौन .........4
डॉ राकेश कुमार आर्य
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com