Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शब्दाक्षर द्वारा एक शाम तिरंगा के नाम काव्य अनुष्ठान

शब्दाक्षर द्वारा एक शाम तिरंगा के नाम काव्य अनुष्ठान

गायत्री शक्तिपीठ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राजस्थान ईकाई द्वारा एक शाम तिरंगा के नाम काव्य अनुष्ठान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ईकाई शब्दाक्षर के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि चेतना अध्यक्ष ठाकुर आनंदसिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि अलायंस क्लब पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा संदर्श अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जांगिड क्लब प्रांतपाल रामावतार सबलानिया स्काउट प्रधान मुरली मनोहर चोबदार थे।
कार्यक्रम में कवियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति की रचना प्रस्तुत कर समां महकाया। कवि सुरेश कुमार जांगिड रिद्धकरण बासोतिया रमाकांत सोनी भवानी शंकर सैनी जगदीश प्रसाद कडवासरा मुरली मनोहर चोबदार ओमप्रकाश सैन दीपचंद पंवार जगदीश प्रसाद जांगिड डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद ने देशभक्ति के तराने गीत गजल कविताएं सुनाकर राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई।
कार्यक्रम में संतोष जांगिड सीताराम घोडेला सुरेन्द्र ख्यालिया बाबूलाल शर्मा महेन्द्र सैनी रतन नारनोलिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष कवि रमाकांत सोनी ने किया। डाॅ दयाशंकर जांगिड ने सभी का आभार जताया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कहा कि आजादी के बाद राजा महाराजा ने अपनी जागीर देश के नाम कर दी थी। वे सम्मान के पात्र है। हमारे देश के अग्निवीर जो हमारी रक्षा करते है उनको शत शत नमन।
अध्यक्षता करते हुये डाॅ जांगिड ने कहा कि हमें गर्व है हम उस धरती के वासी है जो देश सेवा मे सबसे अधिक सैनिक देती है। कारगिल के शहीदों को सलाम जिन्होने हमें युद्ध में विजय दिलाई थी। सिंदूर की सफलता हमारी तीनों सेनाओ के सामंजस्य की वजह से हासिल हुई। सभी राजनेता व सैना के अधिकारी व सैनिक सम्मान के पात्र है। देश के रखवालों को हम बारंबार नमन करते है।
रमाकांत सोनी सुदर्शन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ