राजभवन में राज्यपाल से मिला ‘जीवन धारा नमामी गंगे’ का प्रतिनिधिमंडल, गंगा संरक्षण पर हुई सकारात्मक चर्चा

पटना, 26 अगस्त। गंगा संरक्षण और स्वच्छता को लेकर सक्रिय सामाजिक संगठन ‘जीवन धारा नमामी गंगे’ का एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राजभवन, पटना में बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से मिला। इस अवसर पर गंगा नदी की स्वच्छता, संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जी-5 के सदस्य एवं बिहार प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाठक, बिहार राज्याध्यक्ष डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव, अर्थ गंगा की अतिरिक्त निदेशक डॉ. दिव्या स्मृति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ममता शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल और बिहार राज्य महासचिव डॉ. रजनी प्रभा शामिल रहीं।
बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन-जागरूकता अभियानों, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी राज्यपाल को दी। सत्येन्द्र कुमार पाठक ने इस अवसर पर राज्यपाल को मगध क्षेत्र की विरासत से संबंधित एक पुस्तक भी भेंट की।.jpeg)
.jpeg)
राज्यपाल ने संगठन को भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ‘जीवन धारा नमामी गंगे’ जैसे संगठन समाज में जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मुलाकात से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का उत्साह और मनोबल और भी बढ़ा। संगठन ने राज्यपाल के प्रोत्साहन को गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने मिशन को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प बताया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com