Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

HRMS, वित्तीय प्रबंधन और GeM खरीद पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

HRMS, वित्तीय प्रबंधन और GeM खरीद पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के तकनीकी संस्थानों के प्राचार्यों, प्रोक्योरमेंट नोडल अधिकारियों एवं लेखा अधिकारियों के लिए "मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS), वित्तीय प्रबंधन और सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) खरीद प्रणाली" पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण 10 और 11 जुलाई, 2025 को बिहार तारामंडल, पटना स्थित ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन के अत्याधुनिक पहलुओं में दक्ष बनाना और तकनीकी संस्थानों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना था।

प्रशिक्षण सत्रों का संचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रमुख प्रशिक्षकों में GeM के उप निदेशक श्री आशुतोष कुमार, HRMS नोडल पदाधिकारी, एवं विभाग के आईएफए (Internal Financial Advisor) सम्मिलित थे।

कार्यशाला का प्रथम दिन (10 जुलाई) राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों, महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों तथा राज्य प्रावैधिकी परिषद, पटना से आए प्रतिभागियों को समर्पित था। द्वितीय दिन (11 जुलाई) राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रोक्योरमेंट अधिकारियों एवं लेखा अधिकारियों की भागीदारी रही।

प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया:


HRMS के अंतर्गत कार्मिक रिकॉर्ड, सेवा विवरण और संवर्ग सूचना का अद्यतन एवं प्रबंधन


वित्तीय प्रबंधन में बजट प्रक्रिया, व्यय नियंत्रण एवं लेखा प्रणाली की सर्वोत्तम कार्यप्रणालियाँ


GeM पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी, दक्ष और त्वरित खरीद प्रक्रियाओं की समझ एवं प्रयोग

सभी प्रतिभागियों—प्राचार्य, प्रोक्योरमेंट नोडल अधिकारी, लेखाकार, स्थापना प्रभारी एवं लेखा प्रभारी—ने प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन विभाग की राज्य के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला बिहार के तकनीकी संस्थानों में सुशासन एवं संसाधन प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ