Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तीन घंटे में CSP लूटकांड का खुलासा, हथियारों के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

तीन घंटे में CSP लूटकांड का खुलासा, हथियारों के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

मोतिहारी (26 जुलाई 2025):
रामगढ़वा थाना अंतर्गत हुए पांच लाख पच्चीस हजार रुपये की लूटकांड का पुलिस ने मात्र तीन घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मोतिहारी पुलिस ने इस कार्रवाई में शामिल दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की पूरी रकम के साथ हथियार भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण के निर्देशन में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे CSP संचालक सुनील प्रसाद से रामगढ़वा से पकड़ीदयाल जाने के क्रम में मुशहरी टोला रोड पर कुछ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और करीब 5.25 लाख रुपये लूट लिए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टेक्निकल और मानवीय सूचनाओं के आधार पर बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित गन्ना के खेत में अपराधियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त की।

इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में चार थानों की टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। लगभग तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद अपराधियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। गिरफ्तार अपराधियों में मुणा बाबा उर्फ मुणा पांडे और दीपक चौबे शामिल हैं। दोनों के पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल और पांच लाख पच्चीस हजार रुपये नगद बरामद हुए।

पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी अन्य कई लूटकांडों में भी शामिल रहे हैं। उनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पकड़े गए लुटेरों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है, जिसमें दीपक चौबे पर हरसिद्धि, गोविंदगंज और संग्रामपुर थाना क्षेत्र में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वहीं मुणा पांडे हरसिद्धि थाना के विविध कांड संख्या 446/25 का नामजद अभियुक्त है।

गिरफ्तार लुटेरे


मुणा बाबा उर्फ मुणा पांडे, पिता – गणेश पांडे, थाना – हरसिद्धि


दीपक चौबे, पिता – जितेंद्र चौबे, थाना – गोविंदगंज

बरामदगी


देशी कट्टा – 02


जिंदा कारतूस – 02


नगद राशि – ₹5,25,000


मोटरसाइकिल – 01


मोबाइल – 01


मास्क और कैप – घटना में प्रयुक्त

छापामारी टीम में शामिल अधिकारीगण:


श्री मनीष आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल


राजीव कुमार, प्रभारी, रामगढ़वा थाना


सुनील कुमार प्रसाद, रामगढ़वा थाना


मनीष कुमार, अजीत कुमार सिंह, रामेश्वर राम, रेणु कुमारी आदि

मोतिहारी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। 

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ