अटूट प्रीत
हर दिन करता हूँमैं प्रभु से प्रार्थना।
की मेरे जाने से पहले
तू निकल जाए।
क्योंकि बड़ा बेदर्दी है
ये कलयुग वाला जमाना।
मेरे जाने के बाद तुझे
जीने और न मरने देगा।।
पग पग पर तेरे को
अब बिछे मिलेंगे काँटे।
फूलों पर चलने वाली
काँटों पर चलना पड़ेगा।
इसलिए तो मुझे तेरे को
कहना पड़ रहा है।
की मेरे मरने से पहले
तेरा जाना हो जाये।।
दिलकी दुआओं का कुछ तो
तेरे जीवन पर असर होगा।
मेरी प्रभु से कही बातों का
प्रभु पर कुछ असर पड़ेगा।
क्योंकि प्रभु के घर में देर है
पर अंधेर तो बिल्कुल नही।
इसलिए तो सारी दुनियां
आस्था और श्रद्धा रखती है।।
मोहब्बत से जीने का हमारा
अंदाज बहुत अलग है।
दिल की दिल से बातें
कहने का अंदाज अलग है।
इसलिए तो एक दूसरे बिन
हम जी नही सकते।
क्योंकि हम दो जान और
एक आत्मा जो है।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com