Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक राष्ट्र के विकास की जरूरत : माया श्रीवास्तव

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक राष्ट्र के विकास की जरूरत : माया श्रीवास्तव

  • समर्थ नारी समर्थ भारत द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 500 से अधिक लोगों ने कराई जांच
पटना, उत्तर आनंदपुरी बोरिंग कैनाल रोड स्थित परिसर में समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन संगठन की राष्ट्रीय सह-संयोजिका एवं बिहार, झारखंड तथा वेस्ट बंगाल प्रभारी श्रीमती माया श्रीवास्तव ने किया। शिविर की अध्यक्षता स्मिता सिन्हा ने की।
शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र कुमार चंद, प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. गुप्ता, डॉ. रानी प्रधान, दंत चिकित्सक डॉ. राजेश राजहंस और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आलोक कुमार ने लगभग 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में आए लोगों को विभिन्न बीमारियों की जांच के साथ-साथ निःशुल्क परामर्श और दवाएं भी दी गईं।
इस अवसर पर माया श्रीवास्तव ने कहा, "आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आम हो गई है। नतीजतन, लोग पचास की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते अनेक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। एक स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम सब अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें और नियमित जांच कराएं।"
प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक ने भी इस अवसर पर कहा कि "स्वास्थ्य शिविरों की आज के समय में बहुत जरूरत है, क्योंकि अच्छे डॉक्टरों से समय पर परामर्श मिलना मुश्किल होता है। ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को सीधे विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलने और जांच कराने का अवसर मिलता है।"
इस कार्यक्रम में समर्थ नारी समर्थ भारत पटना महानगर अध्यक्ष अनिता मिश्रा, उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव, किरण ठाकुर, नीरू सिंह, सरिता सिंह, चुन्नी देवी, अनीता देवी, वीना पाठक, रीना सिंह, ममता, पिंकी, कोमल, नीलू शर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। शिविर के सफल आयोजन ने यह संदेश दिया कि स्वस्थ नागरिक ही सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रख सकता है। संगठन ने भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहने का संकल्प लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ