बेलछी पंचायत में त्रैमासिक ग्राम पंचायत कैम्पेन का भव्य शुभारंभ, वित्तीय समावेशन को मिलेगी नई गति

पटना, 01 जुलाई 2025 — भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे त्रैमासिक ग्राम पंचायत कैम्पेन का भव्य शुभारंभ आज पटना जिले के बेलछी प्रखंड अंतर्गत बेलछी ग्राम पंचायत में किया गया। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार द्वारा किया गया।
शुभारंभ समारोह में बेलछी पंचायत की माननीय मुखिया, जिला परिषद सदस्य, बेलछी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक पटना, जीविका समूह की महिलाएं, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने सहभागिता की।
यह अभियान 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को ग्रामीण स्तर तक सशक्त बनाना है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नए बैंक खाते खोलने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने एवं लंबे समय से अप्रयुक्त बैंक खातों को पुनः सक्रिय करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं से सतर्क रहने और डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी ने सभी आगंतुकों, ग्रामीणों और सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक, पटना द्वारा किया गया। राज्य सरकार एवं बैंकिंग संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान पंचायत स्तर पर वित्तीय जागरूकता एवं समावेशन को एक नई दिशा प्रदान करेगा। बेलछी पंचायत से हुई इस पहल की सफलता से राज्य भर में अभियान को गति मिलने की उम्मीद है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com