गुरु पूर्णिमा महोत्सव - 2025 के अवसर पर मातृ उद्बोधन आश्रम आध्यात्मिक केन्द्र, अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना में होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन
श्रद्धेय साधकजनों,
जैसा कि आप जानते हैं, मातृ उद्बोधन आश्रम आध्यात्मिक केन्द्र, अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना, द्वारा प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह गुरु भक्ति से ओत-प्रोत आयोजन 10 जुलाई 2025, दिन – गुरुवार को राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल (अशोक नगर संप हाउस के निकट) आयोजित किया जा रहा है।
आप सभी श्रद्धालुजनों को इस पावन अवसर पर सादर आमंत्रित करते हुए हमें परम हर्ष हो रहा है।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मातृ उद्बोधन आश्रम आध्यात्मिक केन्द्र , अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना द्वारा 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल, (अशोक नगर संप हाऊस के निकट) में किया जाएगा । इस पावन अवसर पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संचालक श्री ठाकुर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे आश्रम से सद्गुरु जी की चरण पादुका को भजन कीर्तन के साथ ट्रस्ट के सदस्य श्री स्वामी सहजानंद गोस्वामी अपने सिर पर रखकर कार्यक्रम स्थल (राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल)पर लाएंगे और मंच पर आसीन करेंगे। इसके बाद पुरोहित जी एवं ट्रस्ट के संयुक्त सचिव श्री प्रसादी रजक द्वारा स्वास्तिका वाचन कर सद्गुरु जी का पूजन किया जाएगा । यजमान के रुप में श्री फाल्गुनी मित्रा और कृष्णा मित्रा विराजमान होंगे। फिर नौ कन्याओं द्वारा सद्गुरु जी का स्वागत किया जाएगा और सद्गुरु जी की आरती की जाएगी। इसके बाद मुख्य अतिथि का स्वागत ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा तिलक लगाकर एवं माला अर्पण कर किया जाएगा। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। फिर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित "दिव्य रश्मि " मासिक पत्रिका एवं "दिव्य रश्मि" न्यूज चैनल के संपादक डॉ राकेश दत्त मिश्र एवं "राजनीति चाणक्य"मासिक पत्रिका के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिन्हा द्वारा स्मारिका एवं कैलेंडर का लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि उपस्थित भक्तजनों को संबोधित कर जीवन में सद्गुरु की महत्ता पर पर प्रकाश डालेंगे। फिर भक्तजनों को सद्गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आशीर्वाद प्राप्ति के साथ- साथ भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके बाद सद्गुरु शयनकक्ष में विश्राम करेंगे।
संध्या 3:30 बजे से 5:00 बजे तक गुरुभाई एवं बहनों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।5:00 बजे सद्गुरु जी का मंच पर पुनः आगमन होगा। इसके बाद नौ कन्याओं द्वारा सद्गुरु जी का स्वागत गान एवं मंगल आरती प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी पटना के ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रियदर्शी आलोक का स्वागत तिलक लगाकर और माला अर्पण कर किया जाएगा। तत्पश्चात् पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र ,मोमेंटो, स्मारिका और कैलेंडर देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके बाद विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रेडियो स्टेशन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्त्व पर अभिभाषण होगा।इसके बाद कार्यक्रम के उद्घोषक श्री सुरेन्द्र कुमार रंजन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का स्वागत ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा तिलक लगाकर और माला अर्पण करके किया जाएगा। अंत में ट्रस्ट के संचालक श्री ठाकुर अरुण कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
✨ गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 का आयोजन क्रम इस प्रकार है:
🕣 प्रातः 8:30 बजे:
आश्रम से सद्गुरु जी की चरण पादुका को भजन-कीर्तन के साथ ट्रस्ट के सदस्य श्री स्वामी सहजानंद गोस्वामी अपने सिर पर रखकर कार्यक्रम स्थल (राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल) तक लाएंगे।
🌺 मंचार्पण:
चरण पादुका को मंच पर आसीन किया जाएगा। इसके पश्चात स्वास्तिक वाचन एवं पूजन पुरोहित जी एवं ट्रस्ट के संयुक्त सचिव श्री प्रसादी रजक द्वारा किया जाएगा।
👑 यजमान:
श्री फाल्गुनी मित्रा एवं श्रीमती कृष्णा मित्रा यजमान के रूप में पूजन संपन्न करेंगे।
🌸 नव कन्याओं द्वारा स्वागत एवं आरती:
नौ कन्याओं द्वारा सद्गुरु जी का स्वागत एवं आरती की जाएगी।
🌼 मुख्य अतिथि स्वागत एवं सम्मान:
ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक, माला, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो के साथ स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।
📕 स्मारिका एवं कैलेंडर लोकार्पण:
मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे
डॉ. राकेश दत्त मिश्र, संपादक – दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका एवं दिव्य रश्मि न्यूज चैनल
श्री सुनील कुमार सिन्हा, अध्यक्ष – राजनीति चाणक्य मासिक पत्रिका
द्वारा स्मारिका एवं कैलेंडर का लोकार्पण किया जाएगा।
🪔 भक्तजनों को संबोधन:
मुख्य अतिथि जीवन में सद्गुरु की महत्ता पर उद्बोधन देंगे।
🙏 सद्गुरु जी का आशीर्वाद एवं महाप्रसाद वितरण:
भक्तजनों को सद्गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा एवं सभी को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
🛏️ सद्गुरु जी का विश्राम (शयनकक्ष में)।
🌆 सांध्यकालीन कार्यक्रम (3:30 बजे से):
🎵 भजन-कीर्तन (3:30 बजे – 5:00 बजे तक):
गुरुभाई एवं गुरुभगिनियों द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति।
👣 सद्गुरु जी का पुनः मंच पर आगमन:
नव कन्याओं द्वारा स्वागत गान एवं मंगल आरती की जाएगी।
🎓 विशिष्ट अतिथि स्वागत एवं सम्मान:
विशिष्ट अतिथि –
डॉ. प्रियदर्शी आलोक, विभागाध्यक्ष – ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग, बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी, पटना
का स्वागत तिलक, माला, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, मोमेंटो, स्मारिका एवं कैलेंडर से किया जाएगा।
🪔 दीप प्रज्ज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उद्घाटन:
डॉ. प्रियदर्शी आलोक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रेडियो स्टेशन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
🎤 गुरु पूर्णिमा पर विशेष संबोधन:
विशिष्ट अतिथि द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व पर संबोधन।
🌼 कलाकारों का स्वागत:
कार्यक्रम उद्घोषक श्री सुरेन्द्र कुमार रंजन सहित सभी कलाकारों का ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा तिलक एवं माला अर्पण कर स्वागत।
🙏 कार्यक्रम का समापन:
अंत में ट्रस्ट के संचालक श्री ठाकुर अरुण कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
🕉️ विशेष अनुरोध:
आप सभी साधकजनों से अनुरोध है कि समय से उपस्थित होकर इस गुरु महोत्सव को सफल एवं सार्थक बनाएं। सद्गुरु कृपा से जीवन को पवित्र एवं दिव्य बनाने का यह अनुपम अवसर है।
🔔 स्थान: राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल, अशोक नगर (संप हाउस के निकट), पटना
📅 तिथि: 10 जुलाई 2025 (गुरुवार)
🕗 समय: प्रातः 8:30 बजे से संध्या तक
💠 आयोजक:
मातृ उद्बोधन आश्रम आध्यात्मिक केन्द्र, अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना
आपकी पावन उपस्थिति ही हमारी सच्ची साधना है।
🌹 सादर सुस्वागतम 🌹
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com