अपर सचिव श्री नवीन (भा.प्र.से.) के स्थानांतरण के अवसर पर विभाग में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

जल संसाधन विभाग, बिहार के अपर सचिव श्री नवीन (भा.प्र.से.) का समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, जमुई के रूप में नव-पदस्थापन हुआ है। इस अवसर पर सिंचाई भवन स्थित सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानपूर्वक विदाई दी और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान श्री नवीन ने योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रशासनिक समन्वय और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी। उनके नेतृत्व में विभागीय कार्यों में गति और अनुशासन का संतुलन देखा गया, जिससे जल संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूती मिली।
इस अवसर पर श्री नवीन ने कहा, ष्जल संसाधन विभाग में कार्य करना मेरे लिए गौरव का विषय रहा है। माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी एवं प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल के नेतृत्व में विभाग ने जो प्रगति की है, उसका हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मुझे विभाग के सभी वरिष्ठ एवं नवप्रवेशित अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। यह स्नेह और सम्मान ही मेरी असली पूंजी है, जिसे मैं सदैव अपने साथ रखूंगा।
समारोह में अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) श्री शरद कुमार, अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) श्री अवधेश कुमार, मंत्री के आप्त सचिव श्री रजनीकांत चौधरी एवं श्री ज्ञानेंद्र कुमार, सलाहकार (नितिगत मामले) श्री रविंद्र कुमार शंकर, वाल्मी शासी पर्षद के परामर्शी अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद्र ठाकुर, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) श्री ब्रजेश मोहन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
विदाई समारोह में भावुक वातावरण के बीच सभी ने श्री नवीन को उनके नए कार्यस्थल के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com