IIT PATNA को मिली बड़ी उपलब्धि,Google समर इंटर्नशिप के लिए 26 का चयन

- आईआईटी पटना के 26 छात्रों का गूगल समर इंटर्नशिप के लिए चयन — संस्थान ने रचा नया कीर्तिमान
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना ने एक नई उपलब्धि के साथ तकनीकी उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपना परचम फिर लहराया है। संस्थान के कुल 26 प्री-फाइनल ईयर छात्रों का चयन विश्व की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल में समर इंटर्नशिप के लिए हुआ है। यह संस्थान के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक चयन है।
चयनित छात्रों में 15 छात्र और 11 छात्राएं शामिल हैं, जो न केवल अकादमिक प्रतिभा बल्कि संस्थान में लैंगिक संतुलन और समावेशिता को भी दर्शाते हैं। ये छात्र मई से जुलाई 2025 के बीच गूगल में 12 सप्ताह तक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। आईआईटी पटना के निदेशक, प्रो. टी. एन. सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह हमारे संस्थान के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com