झर झर आंसू बहते,मां की स्मृति में
जन्मदात्री उपमा बन,
ममता स्नेह लुटाया ।
अपनत्व सरित रूप धर,
आशा विश्वास जगाया ।
ज्ञान गंग विमल लहर ,
सरस स्पंदन हर कृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
किया परिश्रम अथक,
क्लांत न आपको देखा ।
गुंजित रहती मंद्र गिरा,
आनन पर स्मित रेखा ।
संस्कार मर्यादा अप्रतिम,
पावनता दर्श मनोवृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
ज्ञान मार्ग दिग्दर्शक बन,
उज्ज्वल पथ दिखाया ।
प्रेरणा पुंज शक्ति बन ,
नैतिकता मंत्र सिखाया ।
ओजमयी सहजता संग,
धर्म आस्था प्रबल प्रकृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
अत्यंत स्नेहिल मृदु स्वभाव,
संवाद अंतर उमंग उल्लास ।
सात्विकता दर्शन हर कदम,
उत्संग पटल वत्सल उजास ।
कोटि कोटि नमन आभार वंदन,
कामना सदा आशीष आवृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
ममता स्नेह लुटाया ।
अपनत्व सरित रूप धर,
आशा विश्वास जगाया ।
ज्ञान गंग विमल लहर ,
सरस स्पंदन हर कृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
किया परिश्रम अथक,
क्लांत न आपको देखा ।
गुंजित रहती मंद्र गिरा,
आनन पर स्मित रेखा ।
संस्कार मर्यादा अप्रतिम,
पावनता दर्श मनोवृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
ज्ञान मार्ग दिग्दर्शक बन,
उज्ज्वल पथ दिखाया ।
प्रेरणा पुंज शक्ति बन ,
नैतिकता मंत्र सिखाया ।
ओजमयी सहजता संग,
धर्म आस्था प्रबल प्रकृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
अत्यंत स्नेहिल मृदु स्वभाव,
संवाद अंतर उमंग उल्लास ।
सात्विकता दर्शन हर कदम,
उत्संग पटल वत्सल उजास ।
कोटि कोटि नमन आभार वंदन,
कामना सदा आशीष आवृति में ।
झर झर आंसू बहते, मां की स्मृति में ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com